यूएई में चल रहे आई पी एल 2021 से आए दिन किसी न किसी प्रकार की सुर्खियां बटोरने वाली खबरें आती ही जा रही है। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चहर को लेकर एक बहुत ही रोमांटिक खबर सामने आई है। दीपक चहर ने मैच खत्म होते ही तुरंत स्टेडियम में बैठी हुई अपनी गर्लफ्रेंड जया को फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया। उनके द्वारा किए गए प्रपोजल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
Cherry picking moment of the day! 😍#SuperFam #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/266kJdvjWn
— Chennai Super Kings – Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) October 7, 2021Advertisement
जया यूएई में दीपक चहर को चीयर करने के लिए गई हुई है। वह स्टेडियम में बैठकर मैच का लुफ्त उठा रही थी। इसी दौरान मैच खत्म होते ही दीपक स्टेडियम में अपनी गर्लफ्रेंड के पास पहुंचे और उन्होंने फिल्मी अंदाज में उसे प्रपोज कर दिया। जया ने भी दीपक के प्रपोजल पर तुरंत हां कर दी और वहीं पर दोनों ने अंगूठियां भी एक्सचेंज कर ली। इस दौरान वे दोनों भी काफी खुश नजर आए।
शायद यह पहला मौका होगा जब किसी भारतीय क्रिकेट में इस प्रकार से स्टेडियम में जाकर अपनी प्रेमिका को प्रपोज किया हो। बता दें कि जया भारद्वाज मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन है। सिद्धार्थ भारद्वाज एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 2 का विनर भी रह चुके हैं। हालांकि जया फिल्मी दुनिया से दूर रहती है परंतु अब बेबी सुर्खियों में बन गई है।
She said yesssss.! 💍
Congratulations Cherry.! Stay Merry.! 😍🥳#WhistlePodu #Yellove 💛🦁 pic.twitter.com/qVmvVSuI7A— Chennai Super Kings – Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) October 7, 2021Advertisement
बता दें कि जया दिल्ली के एक कार्पोरेट फर्म में जॉब करती है। दीपक चाहर के द्वारा इस प्रकार से प्रपोज किए जाने के बाद आने वाले समय में दोनों भी बहुत जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं। फिलहाल दीपक यूएई में आईपीएल के चलते काफी बिजी है इसलिए इतनी जल्दी ऐसी अटकलें लगाना उचित नहीं होगा परंतु दीपक चाहर के द्वारा सार्वजनिक रूप से उनकी गर्लफ्रेंड जया को प्रपोज किए जाने के बाद पिक्चर पूरी साफ हो चुकी है।
