क्रिकेट

विराट कोहली के साथ सेल्फी लेने के लिए इस बंदे ने खर्चे 23 हजार रुपए, जानिए कैसे

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे दिग्गज खिलाड़ी और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के जबरा फैन ने एक ऐसी हरकत कर डाली जिसे देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि ऐसी पागलपंती कौन करता है। विराट कोहली का यह जबरा फैन असम का रहने वाला है और इसका नाम राहुल रॉय है। फिलहाल भारतीय टीम बीते 2 अक्टूबर के दिन हुए साउथ अफ्रीका और भारत के बीच T20 मुकाबला खेलने के लिए गुवाहाटी में थी।

राहुल राय को पता था कि उनके सबसे फेवरेट क्रिकेटर विराट कोहली भी 4 दिन से गुवाहाटी में है। सबसे पहले उन्होंने विराट कोहली से मिलने के लिए तब कोशिश की जब विराट कोहली ग्वाहाटी के होटल में रुकने के लिए आए। राहुल राय ने बताया कि जैसे ही विराट कोहली बस से नीचे उतरे तो उन्होंने उनके पास जाकर सेल्फी लेने की कोशिश की लेकिन सिक्योरिटी की वजह से वह विराट कोहली के पास नहीं जा पाए।

इसके बाद अगली सुबह राहुल राय ने बरसा पारा के मैदान में भारतीय क्रिकेट टीम जब क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रही थी उस समय भी स्टेडियम पर जाकर विराट कोहली से मिलने की कोशिश की लेकिन वहां पर भी सिक्योरिटी की वजह से वह विराट कोहली से मिल नहीं पाए। इसलिए आखिरकार उन्होंने उसी होटल में एक कमरा बुक करवा लिया जिस होटल में भारतीय टीम रुकी हुई थी।

वह होटल काफी महंगा होटल था इसलिए राहुल रॉय को उस होटल में एक कमरा बुक करवाने के लिए ₹23000 चुकाने पड़े। लेकिन विराट कोहली के लिए अपनी दीवानगी के चलते उन्होंने 23000 रुपए के बारे में नहीं सोचा बल्कि तुरंत कमरा बुक करवा लिया। इसके बाद उन्होंने मौका मिलते ही विराट कोहली के साथ सेल्फी खिंचवा ली जो कि सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रही है।

राहुल रॉय ने बताया कि होटल में सुबह-सुबह उन्होंने विराट कोहली को नाश्ते के टेबल पर बैठा हुआ दिखा। तब उन्होंने विराट कोहली से मिलने की कोशिश की लेकिन फिर से सिक्योरिटी एक बड़ी मुसीबत थी। ऐसे में उन्होंने होटल के स्टाफ से कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है इसलिए उन्हें नाश्ते के कंपार्टमेंट में जाने की इजाजत दी जाए। जिसके बाद वह विराट कोहली से मिले और उन्होंने विराट कोहली से ऑटोग्राफ भी लिया और सेल्फी भी निकाली। फिलहाल विराट कोहली के जबरा फैन की चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर है।

Facebook Comments
Leave a Comment
Share
Published by
Harsh

This website uses cookies.