बीते सोमवार को आईपीएल के एलिमिनेटर राउंड में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच काफी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की हार के साथ ही इस टीम के ऑलराउंडर क्रिकेटर डेनियल क्रिस्टियन को भी काफी अजीबोगरीब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। जिस पर उन्होंने प्रतिक्रिया भी दी है।
दरअसल हुआ यूं कि मैच में हारने के बाद सोशल मीडिया पर डेनियल क्रिस्टियन की प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को काफी ट्रोल किया गया। ट्रोलिंग के बाद डेनियल क्रिस्टियन ने उस कमैंट्स की सारी स्क्रीनशॉट्स सार्वजनिक रूप से शेयर करते हुए लोगों से विनती की है कि वे उन्हें रोल ना करें। डेनियल क्रिस्टियन ने इस विषय पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि “मेरी पार्टनर के इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जाकर देखो। आज रात मैंने अच्छा खेल नहीं खेला, लेकिन यह एक खेल है। कृपया मेरे पार्टनर को इससे बाहर रहने दें।”
बता दें कि इस मैच में डेनियल क्रिश्चियन ना तो अपने बल्ले से कमाल दिखा पाए और ना ही अपनी गेंदबाजी से। डेनियल क्रिस्टियन ने अपने पहले ही ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से बल्लेबाजी कर रहे सुनील नरेन को लगातार तीन गेंदों में 3 छक्के मारने का अवसर दे दिया। डेनियल क्रिश्चियन की 3 गेंदों पर लगातार तीन छक्के मारकर सुनील नरेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के पल्ले में भारी भरकम हिस्सा जोड़ दिया।
इसके बाद अब दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना दिल्ली कैपिटल से होने जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स से हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने भी काफी भावुक शब्दों में प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में कप्तान के रूप में विराट कोहली का यह आखिरी कार्यकाल था। विराट कोहली पिछले 7 वर्षों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नेतृत्व कर रहे थे और अब वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी से इस्तीफा भी देने वाले हैं।
This website uses cookies.
Leave a Comment