भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने बहुत कम समय में ही क्रिकेट में काफी महारत हासिल की और टीम में अपनी अच्छी खासी पकड़ बना ली। हार्दिक पंड्या जितनी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं उतनी ही अच्छी गेंदबाजी भी करते हैं। ऐसा कई मैचों में देखने को मिला है कि हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के लिए चमत्कार बन कर सामने आए और उन्होंने खुद के दम पर मैच को जीताया।
हाल ही में हार्दिक पंड्या ने एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि हर व्यक्ति के जीवन में पैसों की आवश्यकता होती है परंतु जीवन में पैसे कमाना ही सब कुछ नहीं होता बल्कि व्यक्ति के और भी कुछ कर्तव्य होते हैं। इस दौरान हार्दिक पंड्या ने साल 2018 में उन्हें मुंबई इंडियंस के द्वारा 11 करोड़ में रिटेन किए जाने पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उस समय वह अति उत्साहित ना होकर शांतचित्त बने रहे।
वही अपने जीवन की प्राथमिकता के बारे में बताते हुए हार्दिक पंड्या ने कहा कि पैसा ज़िन्दगी में बहुत ज़रूरी है। जो लोग कहते है की पैसा इतना महत्व नहीं रखता वो गलत है। किसी छोटे और गरीब घर के बच्चे से पूछो तो बताएगा की पैसे की बहुत अहमियत है। इसका उदाहरण मैं खुद हूँ। हम लोगों को अपने परिवार और रिश्तेदारों का ख्याल रखना होता है तो पैसा ज़रूरी चीज़ है ताकि परिवार वालों का सही से ख्याल रखा जाये और जरूरतें पूरी की जाये। यदि क्रिकेट में पैसा नहीं होता तो आज मैं शायद किसी पेट्रोल पंप पर काम कर रहा होता।
बता दें कि T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय टीम की ओर से खिलाड़ियों के नाम का ऐलान भी किया गया है जिसमें हार्दिक पंड्या का भी नाम शामिल है। आने वाले 24 अक्टूबर को भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान की टीम के साथ होने जा रहा है। इसलिए टीम के कप्तान विराट कोहली चाहते हैं कि हार्दिक पंड्या फिर से अपने पुराने अंदाज और नए फॉर्म में दिखाई दे। टीम को हार्दिक पंड्या से T20 वर्ल्ड कप में काफी उम्मीदें हैं।
