T20 वर्ल्ड कप में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली भारी शिकस्त के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही T20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को शानदार जीत प्राप्त हुई है। यह मुकाबला बीते बुधवार के दिन राजस्थान के जयपुर जिले के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी भारी उत्साह देखने को मिला। यह मैच पूर्ण रूप से भारत के पक्ष में चला गया और भारत ने 5 विकेट से जीत प्राप्त की।
सूर्य कुमार और रोहित शर्मा की शानदार साझेदारी
इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे सूर्यकुमार यादव ने शानदार 62 रन जोड़कर भारत का पलड़ा भारी किया। इसके साथ ही टीम के कप्तान रहे रोहित शर्मा ने भी 48 रनों की शानदार पारी खेली। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 50 रनों की साझेदारी की। हालांकि केएल राहुल केवल 15 ही रन बना पाए परंतु रोहित शर्मा के साथ की गई उनकी साझेदारी काफी महत्वपूर्ण साबित हुई। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने आकर रोहित शर्मा का साथ दिया और मैच को अपने अंत तक पहुंचाया।
इस प्रकार प्राप्त किया लक्ष्य
भारत ने 2 गेंद शेष रहते हुए 166 रन का लक्ष्य प्राप्त करके न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत प्राप्त की। इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश दिखाई दिए क्योंकि टी-20 फॉर्मेट में यह उनकी पहली कप्तानी थी। इसके साथ ही T20 वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाने वाले सूर्यकुमार यादव जी T20 सीरीज की पहली मैच में छा गए। सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी में 40 गेंदों में 62 रन बनाए जिनमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल है।
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के लिए महत्वपूर्ण जीत
न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही इन तीन मैच वाली सीरीज का अगला मैच 19 नवंबर के दिन रांची में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच में जीत प्राप्त करके भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है। यह जीत कई मायनों में बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हुई। क्योंकि भारतीय टीम को अब नए हेड कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में खेलना होगा और यह मैच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में पहला मैच था पूर्णविराम इसके साथ ही T20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा की कप्तानी का भी है पहला ही मैच था।
This website uses cookies.
Leave a Comment