भारत में क्रिकेट किसी भी धर्म से कम नही माना जाता है. लोग इसके बहुत ही ज्यादा फैन है और लोग इस खेल को बहुत ही ज्यादा मानते भी है इस बात से कोई भी इनकार कर नही सकता है. मगर फिर एक बात यहाँ पर और आ जाती है और वो ये कि भारतीय मूल के क्रिकेटर सिर्फ हमारे देश के लिए नही बल्कि बाकी और भी देशो के लिए खेलते है. या तो ये खुद भारतीय मूल के है या फिर इनका कभी परिवार भारत का हुआ करता था जो अब बाहर जाकर के बस गये है.
आसिफ करीम
अगर हम लोग बात करते है आसिफ करीम की तो वो केन्या की क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके है जो भारतीय मूल के खिलाड़ी है. उन्होंने केन्या की टीम की तरफ से 34 के करीब वन डे मैच खेले है और उनका प्रदर्शन अगर हम लोग देखते है तो औसतन रूप से अच्छा ही रहा है और इस बात में कोई भी शक नही है.
नसीर हुसैन
नसीर हुसैन को बहुत कम लोग ही जानते है और उनका नाम आपने भी शायद ही सुना होगा लेकिन क्रिकेट के गूढ़ प्रेमी इनको जानते है कि इन्होने इंग्लैंड की तरफ से काफी लम्बे समय से क्रिकेट खेला है और ये कही और के नही बल्कि चेन्नई के जन्मे हुए है. इनको देखकर के ही कोई भी इनको पहचान सकता है.
हाशिम अमला
हाशिम अमला अभी हाल ही के मॉडर्न युग के क्रिकेट में एक बहुत ही जाने माने और फेमस बल्लेबाज है जो साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेलते रहे है. उनका नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत में काफी अधिक है और बात करे उनके भारत से कनेक्शन की तो उनका परिवार मूल रूप से गुजराती है जो दक्षिण अफ्रीका में जाकर के बस गया था.
रोहन कन्हाई
रोहन की बात अगर हम लोग करते है तो वो भी भारतीय मूल के क्रिकेटर ही है. वैसे अधिकतर लोग तो उनके नाम से ही उनको पहचान गये होगे और बात करे उनके क्रिकेट करियर की तो वो वेस्ट इंडीज के काफी पोपुलर और जाने माने खिलाड़ी रहे है जिनकी पहचान लम्बे समय तक रही है. उन्होंने अपने पूरे करियर के दौरान कुल 6 हजार रन बनाकर के एक रिकॉर्ड खड़ा किया था.
दीपक पटेल
दीपक पटेल काफी पोपुलर और जाना माना नाम है और वो माइग्रेशन में अलग ही लेवल पर चले है. वो है तो भारतीय मूल के लेकिन उनका जन्म केन्या में हुआ था, फिर वो 10 साल के थे तब इंग्लैंड में चले गये और क्रिकेट में उनकी दिलचस्पी रही मगर उनका चयन वहां की टीम में नही हुआ तो फिर वो इंग्लैंड चले गये जहाँ पर वो खेले और उनकी परफॉरमेंस न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में काफी अच्छी रही है इस बात से इनकार नही किया जा सकता है.
जीतन पटेल
जीतन पटेल भी भारतीय मूल के खिलाड़ी है लेकिन वो न्यूजीलैंड की टीम के खिलाड़ी रहे और सबसे दिलचस्प बात ये रही कि वो भारत और न्यूजीलैंड के मैच का हिस्सा भी रहे है जिसमे वो भारत के खिलाफ क्रिकेट मैदान में खेले और उनका प्रदर्शन औसतन ठीक ठाक रहा है.
गुरिंदर संधु
गुरिंदर संधू का नाम भी आपने जरुर सुना होगा अगर आप क्रिकेट वर्ल्ड को काफी करीबी से देखते रहे है और इसमें अपनी विशेष दिलचस्पी भी रखते है. वो ऑस्ट्रलियन क्रिकेट टीम में रह चुके है और बतौर फास्ट गेंदबाज उनकी काफी तारीफ़ देखती रही है. एक बार वो आईपीएल का हिस्सा भी बने थे जब उन्होंने दिल्ली की टीम के तौर पर खेला था और औसतन देखे तो वो एक अच्छे खिलाड़ी साबित हुए है.
इश सोढ़ी
इश सोढ़ी की अगर हम बात करे तो ये भी एक बड़े और जाने माने क्रिकेटर है जिनका नाम पंजाबा के लुधियाना शहर में ही हुआ था मगर फिर उनके माता पिता उनके साथ में न्यूजीलैंड में रहने के लिए चले गये जहाँ पर इश सोढ़ी ने अपनी पहचान क्रिकेटर के तौर पर बनाई और काफी सफल भी हुए. वो अनिल कुंबले को अपना आदर्श क्रिकेट में मानते है.
रवि बोपारा
इसी लिस्ट में एक और बड़ा नाम आता है रवि बोपारा का जिनका जिक्र तो आपने भी खूब सुना होगा जो भारतीय मूल के है लेकिन बतौर क्रिकेटर वो एक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सदस्य के तौर पर ही जाने जाते रहे है और उन्होंने काफी अच्छा खेला भी है. कुल 120 वन डे मैचो में उन्होंने 2600 रन बनाये है जो एक तरह से देखे तो अच्छा स्कोर है.
मोंटी पनेसर
मोंटी एक सिख व्यक्ति है जिनका परिवार मूल रूप से भारत से ही है और सिखों का तो मूल स्थान ही पंजाब रहा है लेकिन उनके घर के लोग फिर इंग्लैंड शिफ्ट हो गये थे जिसके चलते हुए मोंटी ने वही पर अपना करियर बनाया और काफी अच्छे से खेलते हुए अपने करियर को बड़े लेवल पर खड़ा किया. आज क्रिकेट जगत में मोंटी का अच्छा ख़ासा और बड़ा नाम है.
This website uses cookies.
Leave a Comment