क्रिकेट जगत इन दिनों काफी एक्टिव है क्योंकि खेल का सीजन चल रहा है और क्रिकेट प्रेमी इसको लेकर काफी उत्साहित भी नजर आते है. मगर हाल ही में विराट कोहली को लेकर के एक थोड़ी सी बुरी खबर आयी है जो आपको मालूम होनी चाहिए अगर आप विराट के फैन है. कही न कही ये हमें कई सारी बाते है जो बताने का कार्य करता है और काफी कुछ साफ़ भी करता है, जो अपने आप में बहुत कुछ बताता भी है. अभी की बात करे तो हाल ही में विराट कोहली पर एक काफी तगड़ा जुर्माना भी लगा है.
अभी की जानकारी के अनुसार आईपीएल की तरफ से आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के ऊपर 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है और इस बारे में अपनी नोटीफिकेशन में उन्होंने जानकारी भी दी है कि आखिर ऐसा क्या हो गया.
दरअसल आरोप यही है कि विराट की तरफ से सबसे धीमे गति का ओवर डाला गया था और इस कारण से उनके ऊपर ये बारह लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है. यही नही इसके अलावा उनको इस मामले में चेताया गया है कि ऐसा न किया जाए. हालांकि जुर्माना बड़ा भी हो सकता था लेकिन क्योंकि ये इस बार की पहली गलती थी तो इस वजह से कम जुर्माना लगया गया है और विराट के ऊपर जो भी है आगे की बात छोड़ दी गयी है.
विराट कोहली ने खुद इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नही दी है. खैर जो भी है अब क्योंकि वो आईपीएल का हिस्सा है और आगे भी रहना है तो फिर पैसा तो भरना ही पड़ेगा. बाकी जब खेल आदि होते है तो फिर इस तरह की चीजे तो होती ही रहती है. रही बात परफॉरमेंस की तो विराट की परफॉरमेंस इस बात काफी हद तक औसत ही कही जा रही है.
This website uses cookies.
Leave a Comment