Connect with us

Hi, what are you looking for?

क्रिकेट

अब जसप्रीत बुमराह भी करने जा रहे इस ख़ूबसूरत ऐक्ट्रेस से शादी

इन दिनों में अगर हम लोग क्रिकेटरो की बात करे तो वो अपनी अलग ही जिन्दगी को जी रहे है और काफी ज्यादा अच्छे तरीके से उनका काम भी चल रहा है. खैर अगर हम लोग अभी की बात करते है तो जसप्रीत बुमराह इन दिनों खबरों में बने हुए है और उसके पीछे का कारण है उनकी शादी. वैसे भी चहल से लेकर पंडया और सभी क्रिकेटर शादियाँ कर ही रहे है और अब इसमें एक और नाम जसप्रीत बुमराह का भी शामिल हो गया है, जो शायद कई लोगो को ठीक से मालूम न हो.

जसप्रीत करने जा रहे अनुपमा से शादी, छुट्टी लेने के बाद उठने लगे कयास
जाने माने क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह ने अभी हाल ही में अपने टेस्ट क्रिकेट की सीरीज से छुट्टी ली है और उनको अप्रूवल भी मिल गया है, वैसे बुमराह काम को कभी छोड़ते नही है लेकिन उन्होंने यहाँ पर काम से छुट्टी ली है तो फिर इसका मतलब बात तो काफी ज्यादा ख़ास है और अगर हम बात करे खासियत की तो ये है कि मलयालम अभिनेत्री अनुपमा पर्मेश्वरम ने भी काम से छुट्टी ली है, इससे कयास लग रहे है कि दोनों बहुत ही जल्द शादी कर सकते है.

जानी मानी साउथ इंडियन ऐक्ट्रेस है अनुपमा, उम्र महज 25 साल
अगर हम बात करे अनुपमा पर्मेश्वरम की तो वो मलयालम भाषा में एक बहुत ही जानी मानी और पोपुलर ऐक्ट्रेस है जिनकी उम्र अभी महज 25 वर्ष है और अनुपमा ने अपने करियर के दौरान हेलो गुरु प्रेमा कोसा, प्रमाण, सथामा भावाती जैसी कई हिट फिल्मे की है और इसके लिए ही उनको काफी लम्बे समय से जाना भी जाता रहा है इस बात में कोई भी शक नही है. उनका नाम और रूतबा काफी लम्बे समय से बड़ा ही उंचा रहा है.

अभी की खबरों की माने तो अनुपमा और बुमराह दोनों ही गोवा में शादी को अंजाम दे सकते है और इसके लिए अभी से तैयारियां भी शुरू हो गयी है और लोग काफी अधिक उत्साहित हो रहे है ताकि वो एक और क्रिकेटर को विवाह के बंधन में बंधते हुए देख सके.

Facebook Comments
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

यह भी पढ़ें

धर्म

हर कोई व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में कोई न कोई कार्य करता रहता है. हर कोई अपने जीवन में कुछ हासिल कर लेना चाहता...

मनोरंजन

फिल्म जगत में वैसे तो हीरोज की ही चलती आयी है और ये बात हम लोग काफी ज्यादा अच्छे तरीके से जानते भी है...

स्वास्थ्य

आयुर्वेद अपने आप में बहुत ही अधिक शानदार चीज मानी जाती है और हम लोग इस बात को मानते भी है कि कही न...