भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी इस बार दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा बने हुए हैं। बीते 24 अक्टूबर को T20 वर्ल्ड कप में भारत की ओपनिंग में पाकिस्तान के साथ थी जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान से मिली इस हार के बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद शामी को नस्लीय विरोध का काफी सामना करना पड़ा था।
परंतु अब मोहम्मद शामी ने अपने ट्विटर हैंडल से प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें शेयर की है। आने वाली 31 अक्टूबर को भारत दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलता हुआ दिखाई देगा जिसमें मोहम्मद शामी दी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहेंगे। ऐसे में अगली मैच के लिए मोहम्मद शामी काफी मेहनत और लगन से प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं और उसी प्रैक्टिस सेशन का नजारा उन्होंने अपने ट्विटर पर शेयर किया।
तस्वीरें शेयर करते हुए मोहम्मद शमी ने कैप्शन लिखा कि आज का दिन काफी अच्छा अहा। काफी अच्छे तरिके से ट्रेनिंग हुई। और नए नए खिलाडियों से बात करके भी काफी अच्छा लगा। न्यू जीलैंड से खेलने के लिए तैयार है। बता दे की पाकिस्तान से के साथ खेली हुई पिछली मैच में मोहम्मद शमी की बोलिंग इतनी अच्छी नहीं रही थी और उन्होंने काफी अधिक रन लुटा दिए थे। जिसके बाद अब अगली मैच में टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं।
इस तस्वीर में मोहम्मद शमी के साथ टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी को लेकर आवेश खान और उमरान मलिक से बातचीत की है। बता दें कि आवेश खान और उमरान मलिक दोनों ने कुछ समय पहले आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया था जिसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप में उनकी सहायता के लिए उन्हें दुबई में ही रहने के लिए कहा गया है।
This website uses cookies.
Leave a Comment