क्रिकेट

रोहित शर्मा बनाए गए ODI के नए कप्तान, T20 के बाद विराट ने छोड़ी ODI की भी कप्तानी

बीते कई दिनों से यह चर्चा चल रही थी कि विराट कोहली बहुत जल्द वनडे फॉर्मेट की भी कप्तानी छोड़ने वाले हैं। अब इस पर आधिकारिक मुहर लग चुकी है। बता दे कि विराट कोहली ने अपने वनडे फॉर्मेट की भी कप्तानी छोड़ दी है और उनकी जगह पर अब रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम की वनडे फॉर्मेट की कप्तानी संभालेंगे। हालांकि रोहित शर्मा के नाम की चर्चा पहले से ही चल रही थी और अब इसका ऐलान भी कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार अब रोहित शर्मा T20 और वनडे दोनों की कप्तानी संभालेंगे। वही टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान विराट कोहली बने रहेंगे। टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी में भी चेंज किया गया है। टेस्ट फॉर्मेट में उप कप्तान अजिंक्य रहाणे थे जिन्हें अब हटा दिया गया है और उनकी जगह पर रोहित शर्मा को उपकप्तान देश फॉर्मेट में दिया गया है। ऐसे में अब रोहित शर्मा की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है।

बता दे कि टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा देने के पीछे विराट कोहली ने ज्यादा वर्क लोड को कारण बताया था। विराट कोहली चाहते थे कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर अधिक फोकस करने के लिए और ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता है इसलिए मैं अपना वर्क लोड कम करना चाहते थे। यही कारण रहा कि उन्होंने t20 की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था और अब उन्होंने वनडे की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।

वही बात की जाए अजिंक्य राहाने से टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी छीने जाने की तो बीते काफी समय से अजिंक्य राहाने टेस्ट क्रिकेट में अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाए जिसके कारण उन्हें अपने इस उप कप्तान पद से हटा दिया गया है। बता दें कि आने वाले 26 दिसंबर से भारत की टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर होगी। यहां पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे और तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

Facebook Comments
Leave a Comment
Share
Published by
Harsh

This website uses cookies.