हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को अब क्रिकेट के मंडे फॉर्मेट की भी कप्तानी दे दी गई है। बता दे कि अब तक वनडे फॉर्मेट के कप्तान विराट कोहली थे। परंतु विराट कोहली ने अब टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट से इस्तीफा दे दिया है और विराट कोहली अब केवल टेस्ट फॉर्मेट के ही कप्तान रह गए हैं। बता देगी रोहित शर्मा का नाम मंडे फॉर्मेट की कप्तानी के लिए जब घोषित किया गया तो उनके चाहने वालों ने उनका वर्षों पुराना एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
रोहित शर्मा का यह ट्वीट हुआ वायरल
दरअसल रोहित शर्मा का नाम वनडे फॉर्मेट की कप्तानी के लिए घोषित होते ही सोशल मीडिया पर उनका एक बहुत ही पुराना ट्वीट वायरल हुआ। रोहित शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा था कि ‘लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या मैं वर्ल्ड कप टीम में होना डिजर्व करता हूं। मैं बल्ले से इसका जवाब देना पसंद करूंगा।’ रोहित शर्मा ने यह ट्वीट 17 अप्रैल 2010 को किया था जिसके अगले ही वर्ष वर्ल्ड कप का मुकाबला होने जा रहा था पूर्णविराम परंतु रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप में खेलने के लिए जगह नहीं मिली। इस बात का उन्हें हमेशा ही अफसोस रहता है।
कप्तान बनने पर लोग दे रहे रोहित को बधाई
रोहित शर्मा के चाहने वाले उन्हें वनडे फॉर्मेट के कप्तान बनाए जाने पर काफी बधाइयां दे रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से रोहित शर्मा को बधाइयां देने की बाढ़ आ गई है। बता दें कि रोहित शर्मा ने अपना पहला वनडे मैच 23 जून 2007 के दिन स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था। बता दें कि रोहित शर्मा ने अपने करियर में अब तक 227 वनडे मैच खेले हैं जिनमें 220 पारियां खेलते हुए रोहित शर्मा ने उन 49.0 की एवरेज से 9205 रन बनाए हैं।
Really really disappointed of not being the part of the WC squad..I need to move on frm here..but honestly it was a big setback..any views!
— Rohit Sharma (@ImRo45) January 31, 2011
वही बात की जाए टेस्ट क्रिकेट की तो रोहित शर्मा अब तक की 43 टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं। इनमें से उन्होंने कुल 74 पारियां खेली और 3047 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट की अपनी पारियों के दौरान रोहित शर्मा ने 8 बार शतक लगाए और 14 बार अर्धशतक लगाए। वही बात की जाए T20 फॉर्मेट की तो रोहित शर्मा अब तक 119 T20 मैच खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने अपनी 111 पारियों में 3197 रन बनाए हैं।
