सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। भले ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो परंतु वे आज भी क्रिकेट से जुड़े हुए हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से ही अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। ऐसे में सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की है जिनमें वे अपने परिवार के साथ बैठकर किसी रेस्टोरेंट में भोजन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अंजली का जन्मदिन मनाते दिखे सचिन
दरअसल यह अवसर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर के 54 वें जन्मदिन का है जो 10 नवंबर की तस्वीरें है। अंजली तेंदुलकर के जन्मदिन के अवसर पर सचिन तेंदुलकर अपने पूरे परिवार के साथ एक गुजराती रेस्टोरेंट में भोजन करने के लिए गए। इस दौरान भोजन करने के लिए उनकी बेटी सारा तेंदुलकर भी उपस्थित रही। तस्वीरों में जैसे देखा जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर का पूरा परिवार टाइम टेबल के सामने बैठा हुआ है और डाइनिंग टेबल पर थालिया सजी हुई है।
तस्वीरें की सोशल मीडिया पर शेयर
यह सारी तस्वीरें शेयर करते हुए सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि श्री ठकेर भोजनालय में अंजली का बर्थडे सेलिब्रेट किया। अंजली का और गुजराती भोजन का कनेक्शन काफी स्ट्रांग है। इसके साथ ही सचिन ने कहा कि जब हमने सुना कि यह भोजनालय साल साल 1945 में खुला तो बड़ी हैरानी हुई। इसके साथ ही भोजन के बाद हमारी जींस भी काफी ढीली हो गई।
बता दें कि सचिन तेंदुलकर और अंजली तेंदुलकर की शादी साल 1995 में हुई थी। सचिन के दो बच्चे हैं जिनमें एक है सारा तेंदुलकर और दूसरे हैं अर्जुन तेंदुलकर। सारा तेंदुलकर वर्तमान में लंदन में रह रही है और अर्जुन तेंदुलकर क्रिकेट में अपना करियर बना रहे हैं। हाल ही में सचिन तेंदुलकर यूएई में थे जहां पर में मुंबई इंडियंस के कोर्ट स्टाफ के मेंबर के रूप में कार्यरत रहे।
