भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने बीते 29 नवंबर के दिन अपनी प्रेमिका मिताली पारुलकर के साथ सगाई कर ली है। उनकी सगाई कि सोशल मीडिया पर काफी चर्चा दिखाई दी। शार्दुल ठाकुर की सगाई में भारतीय क्रिकेट टीम के T20 फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा आदि उपस्थित रहे। शार्दुल ठाकुर की सगाई की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए और लोगों ने शार्दुल ठाकुर को जमकर बधाइयां दी।
कौन है मिताली पारुलकर
बता दें कि शार्दुल ठाकुर आने वाले समय में बहुत जल्द ही अपनी प्रेमिका मिताली पारुलकर के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बता दे कि मिताली पारुलकर मुंबई के ठाणे में ऑल दी बेस्ट नाम से एक स्टार्टअप कंपनी का संचालन करती है। मिताली और शार्दुल बीते कई दिनों से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे और एक दूसरे से काफी प्यार करते थे उनके नाम अपनी सगाई में सादुल और मिताली डांस करते हुए भी दिखाई दिए और दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे थे।
कब करेंगे शादी शार्दुल और मिताली
बताया जा रहा है कि दोनों की शादी को अभी थोड़ा समय बाकी है। जानकारी के अनुसार शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर आने वाले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के बाद ही शादी करने का विचार कर रहे हैं। वर्तमान में भारत न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेल रहा है परंतु इसमें शार्दुल ठाकुर शामिल नहीं है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई T20 सीरीज में भी शार्दुल ठाकुर टीम का हिस्सा नहीं थे। परंतु गए T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल थे।
जल्द ही दक्षिण अफ्रीका रवाना होंगे शार्दुल
बता दे कि आने वाले 17 दिसंबर से भारत दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रहेगा। इस दौरे पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट सीरीज 3 वनडे और 4 T20 मैचेज होंगे। जानकारी के अनुसार शार्दुल ठाकुर इस दौरे पर टीम का हिस्सा रहेंगे। इसलिए आने वाले समय में वे दक्षिण अफ्रीका के इस दौरे के लिए अपने आप को पूर्ण रूप से तैयार करने में जुट गए हैं। आने वाले 6 दिसंबर के दिन दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के साथ भारत का एक अनौपचारिक टेस्ट मैच होने वाला है जिसमें शार्दुल ठाकुर भी टीम का हिस्सा होंगे।
