अंडर-19 क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप 2020 के कप्तान के नाम का चयन हो चुका है। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के लिए क्रिकेटर यश ढुल के नाम का चयन किया गया है। बता दे कि यश ढुल दिल्ली क्रिकेट टीम से खेला करते थे। उनके अच्छे परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें अब बड़ी जिम्मेदारी देते हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 का कप्तान बनाया गया है।
बता दें कि किसी समय विराट कोहली और उन्मुक्त चंद जी दिल्ली की तरफ से ही खेला करते थे और आगे चलकर वे इतने बड़े खिलाड़ी बन गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यश ढुल का जीवन काफी संघर्षों से होकर गुजरा। यश ढुल के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। उनके पिता एक कॉस्मेटिक्स कंपनी के एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करते थे।
बता दें कि किसी समय यश के पास अपनी क्रिकेट किट खरीदने के लिए भी पैसे नहीं होते थे जिसके बाद वह अपने दोस्तों से क्रिकेट किट एडजस्ट करके अपनी प्रैक्टिस किया करते थे। यश के परिवार की आर्थिक परिस्थिति इतनी बुरी थी कि उनका घर उनकी दादा की पेंशन से चला करता था। इतनी मुश्किल परिस्थितियों में भी यश ने अपना क्रिकेट करियर नहीं छोड़ा और वे लगातार मेहनत करते रहे। जिसका परिणाम हुआ यह कि आज में अंडर-19 क्रिकेट टीम के कैप्टन बना दिए गए।
बता दें कि यह बचपन से ही क्रिकेट खेलने की काफी शौकीन है और वे बचपन से ही अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेला करते थे। उन्होंने क्रिकेट की ट्रेनिंग बाल भवन स्कूल से ली थी। यश अंडर-19 के साथ-साथ इसी समय अंडर 16 केवी कैप्टन रह चुके हैं। बता दें कि यश धूल विनू मांकड ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। उन्होंने पांच मैच ही खेले और पांच मैचों में 75.50 की औसत से शानदार तरीके से 302 रन बनाए।
