बीते 13 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी सीरियल दर्शकों का काफी मनोरंजन कर रहा है। यह एकमात्र ऐसा टीवी सीरियल है जिसने इतने लंबे समय तक अपनी टीआरपी बरकरार रखी और लोगों के दिलों पर राज किया। इस शो के नए एपिसोड के लिए तो लोग उत्सुक रहते ही हैं बल्कि पुराने एपिसोड का भी रिव्यु देखने में भी लोगों को काफी दिलचस्पी होती है। कभी-कभी तो नए एपिसोड से ज्यादा पुराने एपिसोड टीआरपी बटोर लेते हैं।
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जो कि काफी पुरानी तस्वीर है और कुछ दोस्त उस तस्वीर में दिखाई दे रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस तस्वीर में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के वर्तमान के कुछ किरदार निभाने वाले कलाकार मौजूद है, जिन्हें देखकर शायद ही आप उन्हें पहचान पाओगे क्योंकि यह तस्वीर करीब 14 साल पुरानी बताई जा रही है।
सोशल मीडिया पर तन्मय वेकारिया नाम के अकाउंट से साल 2007 की एक तस्वीर शेयर की गई जिसमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीम के कुछ कलाकार दिखाई दे रहे हैं। इनमें जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी, बाघा का किरदार निभाने वाले तन्मय वकारिया, बापू जी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट और कोमल भाभी का किरदार निभाने वाली अंबिका रंजनकर दिखाई दे रही है।
View this post on Instagram
इस तस्वीर के बारे में अधिक जानकारी निकालने करने पर पता चला है कि यह तस्वीर साल 2007 की है। बता दें कि साल 2007 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो शुरू भी नहीं हुआ था। परंतु उस समय भी यह कलाकार एक दूसरे के संपर्क में थे और वायरल होती हुई तस्वीर इन सभी कलाकारों की आपस में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे के समय ली गई है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है और लोग इस पर अनेक प्रकार की कमेंट कर रहे हैं।
