अभी फिलहाल कोरोना देश में बहुत ही अधिक तेजी के साथ में अपने पाँव पसार रहा है और ये चीज हम भी देख समझ रहे है कि चीजे बहुत ही बुरे तरीके से प्रभावित हो रही है. आम लोग तो परेशान है ही लेकिन साथ ही साथ में और भी कई चीजे है बड़े बड़े स्टार और सेलेब्रिटी आदि लोग भी तो इसके कहर से बच नही पा रहे है. इससे जुड़े एक नही बल्कि कई किस्से ऐसे देखने में आ रहे है. अगर हम लोग अभी की बात करते है तो हाल ही में आपको पता होगा कि अक्षय कुमार को भी करोना हो गया था और फिर उनको अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा था.
उनको एडमिट करवाए जाने के बाद में फिर कुछ दिनों तक बाहर कोई भी खबर आयी नही, मगर हाल ही में खबर आयी है कि अक्षय कुमार ठीक हो गये है और उनको हॉस्पिटल से छुट्टी भी मिल चुकी है, जी हाँ अक्षय कुमार महज कुछ ही दिनों के भीतर इस बीमारी से रिकवर कर गये है और बिलकुल ही स्वस्थ स्थिति में घर लौट आये है.
हालांकि अगर कोई कमजोर आदमी होता तो शायद वो इतना जल्दी आ ही नही पाता लेकिन अक्षय काफी फिट इंसान है और उनकी इम्यूनिटी अच्छी है तो उनके शरीर ने काफी तेजी से रिकवर कर लिया. हालांकि अभी अक्षय कैसे है उनका ये अनुभव कैसा रहा है उस बारे में फैन्स उनके आधिकारिक स्टेटमेंट का ही इन्तजार कर रहे है, ताकि इसके बाद में ही आगे क्या कुछ किया या फिर सोचा समझा जा सकता है इस बारे में निर्णय लिया जा सके.
हालांकि अभी तो पूरे देश भर की हालत ही खराब हो रखी है और ये हम हर कोने में हर जगह पर होते हुए देख रहे है कि किस तरह से कोरोना के केस बस बढ़ते ही चले जा रहे है और अपने आप में ये चीज काफी ज्यादा हैरान परेशान सी करने वाली होती है. खैर जो भी है ये केस तंग बहुत करते है ये तो है.
This website uses cookies.
Leave a Comment