अभिनेता अक्षय कुमार की बात करे तो इन दिनों में वो अपने करियर का एक बहुत ही बड़ा और फेमस मुकाम हासिल करने जा रहे है जिसके लिए उन्होंने काफी ज्यादा मेहनत भी हासिल की है. जी हाँ, अक्षय कुमार अब श्री राम और राम सेतु के ऊपर एक बहुत ही शानदार फिल्म बनाने की तैयारी में है और इसका काम काफी हद तक तैयारी से जुड़ा हुआ पूरा भी हो चुका है जिसको लेकर के लोग बहुत ही ज्यादा संवेदनशील भी हुए जा रहे है ये भी आपने नोटिस किया ही होगा.
रामसेतु फिल्म की शूटिंग करने अयोध्या पहुंचे अक्षय, जैकलीन भी साथ
अक्षय कुमार अभी हाल ही में अयोध्या में देखे गये है जहाँ पर उनके साथ में फिल्म की टीम और अभिनेत्री जैकलीन भी मौजूद थी. खबरों की माने तो अक्षय कुमार अपने करियर की सबसे शानदार फिल्मो में से एक फिल्म जो होने जा रही है उसकी शूटिंग करने के लिए अयोध्या पहुंचे है. यहाँ पर वो रामसेतु नाम की फिल्म बनाने जा रहे है जिसका पोस्टर पहले ही रिलीज कर दिया गया था.
इसको देखकर के अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म होगी तो मॉडर्न टाइम की लेकिन इसे किसी तरह से राम सेतु के साथ में और उसकी रिसर्च के साथ में जोड़कर के एक सार्थक फिल्म बनाई जाएगी जो एक व्यक्ति आधारित भी हो सकती है. अगर हम लोग सही मायनों में देखते है और समझते है तो ये मसला अपने आप में अलग ही टाइप का रहा है और फिल्म जब पूरी बाहर आएगी तब ही पता चल सकेगा कि वो क्या है जो अक्षय कुमार लाना चाह रहे है.
अभी खबर ये है कि ये अमेजन प्राइम पर नजर आ जायेगी तो फिर ये और भी ज्यादा आसान हो जाएगा लोगो के लिए इसे देख पाना. बाकी तो अब जो भी है चीजे वक्त के साथ में आती रहती है और अक्षय कुमार की फिल्मे भी उनमे से एक ही है.
