बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पूरे देश के लोगों के दिलों पर काफी राज करते हैं। अमिताभ बच्चन के समय के जितने भी फिल्म अभिनेता थे उन सभी की तुलना में अमिताभ बच्चन ने अपने बलबूते पर विशेष प्रसिद्धि प्राप्त की थी और उनकी प्रसिद्धि आज भी कायम है। आज भी अमिताभ बच्चन को मानने वाले लोगों की कमी नहीं है और वह अमिताभ बच्चन को काफी मान सम्मान देते हैं।
फिलहाल अमिताभ बच्चन छोटे पर्दे का मशहूर रियालिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैं। इस बार यह कौन बनेगा करोड़पति का 13वा सीजन है। इस शो में हम देखते आए हैं कि प्रतिवर्ष कौन बनेगा करोड़पति इस शो की दर्शकों में पकड़ बढ़ती ही जाती है। लोग इस शो में अपना नंबर लगाने के लिए कई कई सालों का इंतजार करते हैं। वही बात की जाए इस शो के विशेष कार्यक्रम की तो हर शानदार शुक्रवार के दिन इस शो में विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया जाता है।
इस बार के शानदार शुक्रवार एपिसोड में फिल्म शोले यह कलाकार और उस फिल्म से जुड़े हुए फिल्म के निर्देशक निर्माता रमेश सिप्पी और हेमा मालिनी को आमंत्रित किया गया। इस एपिसोड में हेमा मालिनी और रमेश सिप्पी ने अमिताभ बच्चन सहित फिल्म शोले के समय की काफी यादें ताजा की और फिल्म से जुड़ी हुई कई सारी बातों का खुलासा किया। अमिताभ बच्चन ने कहा कि इस फिल्म में उनकी बेटी श्वेता बच्चन भी शामिल थी।
अमिताभ बच्चन की यह बात सुनकर हेमा मालिनी और रमेश सिप्पी काफी चौक गए और सुनने वाला हर कोई हैरान हो गया। परंतु बाद में अमिताभ बच्चन ने बताया कि उस समय उनकी पत्नी जया भादुरी गर्भवती थी और उनकी पहली बेटी श्वेता बच्चन जया जी के पेट में थी। अमिताभ की यह बात सुनकर सभी लोग तालियां बजाने लगे और काफी हर्षोल्लासीत दिखाई दिए।
