बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले व्यक्ति यानी अमिताभ बच्चन इन दिनों काफी दिक्कत से गुजर रहे है. वैसे तो हर किसी को दूर से हर कोई सही ही नजर आता है लेकिन अगर हम लोग बात करते है किसी के जीवन की तो असल में वो किस तकलीफ से होकर के गुजर रहा है ये तो फिर वो खुद ही बता सकता है और ये बात कही न कही सत्य भी है. अगर हम लोग अभी की बात करे तो हाल ही में इस बारे में खुद अमिताभ बच्चन ने भी जानकारी दी है कि वो खराब हालत से गुजर रहे है.
मेडिकल कंडीशन का किया उल्लेख, कहा सर्जरी होगी
सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन ने कुछ समय पहले ही खुद ये जानकारी दी है कि उनकी तबीयत सही नही चल रही है कुछ अच्छा नही है और अभी मेडिकल कंडीशन है, ऐसे में उनको सर्जरी करवानी है. अभी फ़िलहाल में उन्होंने आगे कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है कि उनको असल में हुआ क्या है क्योंकि कई सारे ऐसे लोग है जो जानना चाह रहे है कि अमिताभ बच्चन को जो बीमारी हो गयी है उसका नाम क्या है?
कही न कही इस घटनाक के बाद में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसी माह में उनकी सर्जरी हो सकती है और जब सब कुछ अच्च्छे से हो जाएगा और बच्चन साहब स्वस्थ तरीके से बाहर आ जायेंगे तब जाकर के वो बतायेंगे कि आखिर उनको असल में हुआ क्या है? घटना काफी अधिक पेचीदगी से भरी हुई है और फैन्स को थोडा डरवा भी रही है.
इस घटना के बाद में कई सारे ऐसे लोग भी है जो ये कह रहे है कि उनके पेट या फिर लीवर से जुडी हुई दिक्कत हो सकती है क्योंकि पहले भी उनको इनसे जुडी हुई समस्याएँ आती रही है और वो इसके कारण परेशान रहे भी है. अब बाकी तो वो जब एडमिट होंगे और पूरी रिपोर्ट आएगी तब ही पता चल सकेगा.
This website uses cookies.
Leave a Comment