आपने अनुपमा सीरियल तो देखा ही होगा जो काफी अधिक पोपुलर है और इन दिनों टीवी टीआरपी भी ये जमकर के बटोर रहा है और लोगो के दिलो तक में छा रखा है, आपने इस बात को नोटिस भी किया होगा और खूब अच्छे से देखा करा भी होगा. खैर अब जो भी है अगर हम बात करते है इस शो के किरदारों की तो शो में रूपा गांगुली, उनके पति और उनके बच्चे यही कुछ एक लोग है जो मुख्य किरदार में नजर आते है और इनके शोज अपने आप में काफी अधिक मायने भी रखते है.
चलिये फिर हम आपको बताते है कि इस शो में अनुपमा का रोल करने वाली अभिनेत्री रूपा गांगुली अपने जीवन में या फिर कहे अपने काम में क्या कुछ है जो हासिल कर रही है और उनकी कमाई कितनी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार के अनुसार अनुपमा का रोल करने वाली अभिनेत्री यानी रूपा गांगुली सिर्फ एक एपिसोड करने के लिए 60 हजार रूपये लेती है, इस हिसाब से वो हर महीने के लगभग 15 से 18 लाख रूपये बड़े ही आराम से कमा लेती है.
वही बात करे बाकी कलाकारों की तो इस शो में एक और महत्त्वपूर्ण किरदार है अनुपमा के पति यानी वनराज का तो वो सुधांशु निभाते है और सुधांशु को एक एपिसोड के लिए पूरे 50 हजार रूपये मिलते है इस हिसाब से वो भी लगभग 13 से 15 लाख रूपये हर महीने के बड़े ही आराम से कमा लेते है और ये अपने आप में बहुत ही अच्छा और काफी बड़ा अमाउंट है ऐसा आप कह ही सकते है.
फिर बाकी कलाकारों की बात करे तो उनको भी औसत रूप से लगभग इतना ही फायदा मिल पाता है और और ये तीस से पैंतीस हजार रूपये तक कमाते है, हाँ मगर सबसे ज्यादा चीज जो इस शो के कलाकारों ने कमाई है तो वो है दर्शको का प्यार जो अपने आप में हर किसी के लिए प्राप्त कर पाना बस की बात होती भी नही है ये तो आप भी मानते होंगे.
This website uses cookies.
Leave a Comment