भारती सिंह को तो हम सब लोग जानते ही है जो एक बहुत ही जानी मानी और फेमस कॉमेडियन है. अपने जीवन में काफी कुछ प्राप्त करने के साथ ही साथ में भारती ने अब शादी भी कर ली है और करियर भी उनका सेट भी है, मगर हाल ही में जो हुआ है वो थोडा सा ख़ास भी है और बहुत से लोगो के लिए हल्का फुल्का अपडेट भी हो ही सकता है. दरअसल सबको हंसाने और गुदगुदाने वाली भारती खुद इस बार रोते हुए देखी गयी है और ये बात किसी को हजम हो नही रही है.
गाना सुनकर इमोशनल हो गयी भारती, पति से स्टेज पर ही लिपट गयी
भारती सिंह को इंडियन आईडल पर पति के साथ में बुलाय्या गया था. ये ख़ास तौर पर लव से जुड़ा हुआ एपिसोड था तो सुंदर कपल्स बुलाये जा रहे थे जिनमे से एक हर्ष और भारती भी थे. जब एक खिलाड़ी ने गाना गाया जो था जब कोई बात बिगड़ जाए तुम देना साथ मेरा.. तो फिर उस समय भारती सिंह बहुत ही ज्यादा इमोशनल हो गयी. न सिर्फ भारती इमोशनल हो गयी बल्कि वो अपने पति हर्ष से जाकर के लिपट गयी.
भारती ने अपने पति की तारीफ़ करते हुए कहा कि मैं बहुत ही ज्यादा खुशकिस्मत हूँ कि मुझे हर्ष जैसे पति मिले क्योंकि जब से हम लोग मिले है तब से ही हम लोग एक दुसरे का सहारा बने हुए है. भारती ने अपने पति की काफी तारीफ़ की और जब वो उसके गले लगी तो वो सच में रोने ही लग गयी थी. इस पर पूरे शो और स्टेज का माहौल एक तरह से भावुकता से भरा हो गया. इसके बाद में वहां नेहा कक्कड़ आयी थी तो उन्होंने भी पति रोहन प्रीत के लिए ऐसा ही कुछ इजहार किया.
शादी के बाद से बड़ी खुश है भारती भारती सिंह ने काफी लम्बे वक्त तक अपने अफेयर का किसी को पता ही नही चलने दिया था लेकिन फिर अचानक से अपनी शादी की खबर बाहर लाकर के हर किसी को हैरान कर दिया. आज की तारीख में दोनों काफी खुश है और साथ में बाहर घूमने जाते है तो फिर इनकी तस्वीरे वगेरह भी सामने आती ही रहती है.
This website uses cookies.
Leave a Comment