बॉलीवुड में काम करने वाले जो कोई भी एक्टर और ऐक्ट्रेस आदि होते है वो अपने अपने तरीके से अपने अपने हिसाब से ही काम करते है और खूब काम करते है. लोगो को लगता है कि असली पैसा तो इनके पास में ही है, लेकिन ये पूरा सच नही है. इन्ही स्टार्स के घर के इनके कुछ एक भाई बहन है जो इनसे भी कई बार ज्यादा कमाते हुए नजर आ रहे है और ये बात अपने आप में सच है. चलिए फिर आज हम आपको बताते है इन बॉलीवुड सितारों के भाई बहनों के बारे में जो पैसे के मामले में इनसे कई कोसो आगे निकल चुके है और बेहिसाब पैसा अपने बिजनेस के माध्यम से बना रहे है.
रिद्धिमा कपूर
रिद्धिमा कपूर स्वर्गीय ऋषि कपूर साहब की बेटी है और उनके भाई सुपरस्टार रणबीर कपूर है. रिद्धिमा कपूर दिल्ली में रहती है और उनका फैशन और ज्वेलरी डिजायनिंग का बिजनेस है जिससे वो करोडो रूपये बना रही है, रिद्धिमा कपूर कैमरे और फ़िल्मी दुनिया से दूर रहना ही ज्यादा प्रिफर करती है लेकिन क्योंकि वो रणबीर कपूर जैसे सुपरस्टार की बहन है तो अक्सर खबरों में भी आ ही जाती है और आम सी बात है.
सिद्धार्थ चोपड़ा
अब आगे आते है इस लिस्ट में सिद्धार्थ चोपड़ा जिनको भी आप काफी अच्छे से जानते होंगे जो सुपरस्टार ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के भाई है. उन्होंने स्विट्ज़रलैंड से होटल मेनेजमेंट का कोर्स किया है और इसके बाद में उन्होंने पुणे में अपना एक बहुत ही शानदार रेस्टोरेंट खोला हुआ है जिसका नाम द मगशॉट लोंज रखा हुआ है और इससे भी वो लाखो करोडो रूपये का रेवेन्यू बनाते है.
एकता कपूर
लिस्ट में सबसे बड़ा और जाना माना हुआ नाम है एकता कपूर जो किसी भी परिचय की मोहताज नही है. वो अभिनेता जितेन्द्र की बेटी और अभिनेता तुषार कपूर की बहन है जिन्होंने एक तरह से टीवी इंडस्ट्री को तो अपनी जेब में रखा हुआ है. उनके सीरियल अपने आप में सबसे टॉप पर ही रहते है और टीआरपी हासिल करते है. पिछले दो दशक से उन्होंने दर्जनों टीवी शोज प्रोड्यूस किये है और उनकी महीने की इनकम ही करोडो रूपये की है. एकता कपूर अब ओटीटी प्लेटफॉर्म की दुनिया में भी एंट्री ले चुकी है और ऑल्ट बालाजी नाम का प्लेटफॉर्म लांच करके वो नए मुकाम पर है.
रिया कपूर
अनिल कपूर की बेटी और सोनम कपूर की बहन रिया कपूर दिखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है लेकिन उन्होंने कभी भी फिल्म में ऐक्ट्रेस बनने की नही सोची बल्कि वो प्रोडक्शन में गयी और उन्होंने आपको मालूम हो तो अपनी बहन सोनम कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग को भी प्रोडूस किया था जो फिल्म काफी अच्छी चली थी. रिया कपूर कैमरे के आगे आना आम तौर पर अवॉयड ही करती है.
कर्नेश शर्मा
करनेश शर्मा और कोई नही बल्कि जानी मानी फिल्म ऐक्ट्रेस और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के भाई है. कारनेश शर्मा क्लीन स्लेट फिल्म्स में अपना एक बड़ा हिस्सा रखते है और यहाँ से वो अपनी अच्छी खासी कमाई भी करते है. आपने उनको आम तौर पर फिल्मो में या फिर कही और बहुत ही कम केसेज में ही देखा होगा.
