मनोरंजन

बिना मेक अप के बिलकुल ही अलग दिखाई देती है बॉलीवुड हीरोइने, अनुष्का को तो पहचानना मुश्किल

आज हम आपको मिलवाने जा रहे है कुछ अभिनेत्रियों से जिनकी रियल लाइफ कुछ और होती है और रील लाइफ कुछ और होती है. वैसे ये तो एक जगजाहिर सी बात ही होती है लेकिन इस पर लोग कई बार यकीन कर नही पाते है. चलिए फिर आज हम लोग आपको कुछ एक अभिनेत्रियों से मिलवा देते है जिनको देखकर के आप भी यही ही कहेंगे कि अरे ये तो वाकई में असल जिन्दगी में कुछ ज्यादा ही अलग सी नजर आती है और ये तो होता ही है.

ज़रा एक और पहली नजर आप अनुष्का शर्मा पर डालिए, वो बिना मेक अप के यानी अपनी सिंपल लाइफ में कितनी ज्यादा अलग सी नजर आती है. वो भी आपको ऐसे देखने पर किसी सामान्य लडकी की तरह ही नजर आएगी और ये बात सही में सच भी है.

एक और नजर डालते है हम लोग अभिनेत्री कैटरीना कैफ पर जो बॉलीवुड की हुस्न की परियो में शुमार की जाती है और उनको देखने वाले एक तरह से उनके दीवाने ही हुए रहते है. कही न कही देखने के बाद में हम लोग ये समझ नही पाते है कि आआगे क्या कुछ हो रहा है या फिर चल रहा है.

फिर इसके बाद में हमारे पास में आती है अभिनेत्री तब्बू का उनका लुक भी रियल लाइफ में कुछ ज्यादा ही अलग सा नजर आता है और ये अपने आप में हैरान भी करता है.

एक नजर जरा हम लोग अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के ऊपर भी डाल ही लेते है, वो भी काफी ज्यादा अलग सी ही नजर आती है और ये देखकर के कई लोगो को शायद यकीन ही न हो लेकिन लुक्स तो अपने आप में लुक्स ही है.

इन तस्वीरो को देखकर के आपको बॉलीवुड से जुडी हुई कई सारी बातो के बारे में पता लग ही गया होगा कि ज्यादा चीजे जो आप देखते है वो तो आम तौर पर मेक अप का ही कमाल होती है.

Facebook Comments
Leave a Comment
Share
Published by
Yuvraj Solanki

This website uses cookies.