बॉलीवुड के सितारे अक्सर अपनी एक्टिंग और ग्लैमर के जरिए तो काफी प्रसिद्ध होती ही है लेकिन इनमें से कई ऐसे सितारे हैं जो अपने नेक कामों की वजह से भी काफी पहचान प्राप्त कर चुके हैं। जी हां दोस्तों इस लेख में हम आपको बॉलीवुड की उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अनाथ बच्चों और बेघर बच्चों को सहारा देकर उन्हें माता पिता का प्यार दिया।
रवीना टंडन
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन ने एक्टिंग की दुनिया में अपनी काफी अच्छी पकड़ जमाई थी। एक समय था जब रवीना टंडन को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती थी। बता लेकर रवीना टंडन ने केवल 21 साल की उम्र में ही दो बेटियों को गोद लिया था। उस समय रवीना टंडन कुत्ता ही कैरियर बनाने में जुटी हुई थी लेकिन उन्होंने दो बेटियों को आसरा देकर खुद की एक नई दुनिया बना ली थी।
सलमान खान
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता भी गोद ली गई है। बता दें कि सलमान खान के पिता सलीम खान ने अर्पिता को फुटपाथ से उठाया था। जानकारी के अनुसार और पिता की मां का निधन हो गया था जिसके बाद सलीम खान और उनकी पत्नी सलमा खान ने अर्पिता को गोद लिया था। सलमान के घर में अर्पिता को सबसे ज्यादा प्यार मिला और उसकी धूमधाम से शादी भी कराई गई।
सुष्मिता सेन
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता सेन किसी समय मिस यूनिवर्स भी रह चुकी है। बॉलीवुड में रहते हुए सुष्मिता सेन ने भी अपनी अदाओं से काफी जलवा बिखेरा था। बता दे कि बहुत कम उम्र में ही सुष्मिता सेन ने भी बच्चियों को गोद लिया था। सुष्मिता ने कभी शादी नहीं की और वे आजीवन सिंगल मदर की तरह ही रही। सुष्मिता को कई बार अपनी बेटियों के साथ देखा जा चुका है और वे अपनी बेटियों से काफी प्यार करती है।
प्रीति जिंटा
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने भी एक साथ 34 बच्चों को गोद लिया था। बता दें कि प्रीति जिंटा ने यह काम अपनी 34 वें जन्मदिन पर किया था। उन्होंने ऋषिकेश में जाकर इतने सारे बच्चे अपने जन्मदिन के अवसर पर गोद लिए थे। प्रीति जिंटा उन सारे बच्चों के खाने पीने और पढ़ने लिखने की व्यवस्था खुद के पैसों से ही करती है।
मिथुन चक्रवर्ती
बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती ने भी एक बच्ची को गोद लिया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि मिथुन चक्रवर्ती को बहुत बच्ची एक कचरे के डिब्बे में मिली थी। मिथुन चक्रवर्ती उस बच्ची को घर ले आए और उसे पाल पोस कर बड़ा किया। मिथुन चक्रवर्ती की तीन बेटियां और एक बेटा है। तीन बेटियों में से एक बेटी गोद ली हुई है जिसका नाम दिशानी रखा गया है। अपनी गोद ली हुई बेटी को कभी भी मिथुन चक्रवर्ती ने यह अहसास नहीं होने दिया कि वह उसके सगे पिता नहीं है।
