Connect with us

Hi, what are you looking for?

मनोरंजन

बॉलीवुड के टॉप विलेन, जिनकी बेटियां हद से ज्यादा खूबसूरत है

फिल्म जगत में वैसे तो हीरोज की ही चलती आयी है और ये बात हम लोग काफी ज्यादा अच्छे तरीके से जानते भी है और हम लोग इनके बारे में कई सारी चर्चाएँ भी करते है। लेकिन आज हम लोग बात कर रहे है उन विलेन्स के बारे में जो बॉलीवुड फिल्मो में नेगेटिव रोल करते रहते है लेकिन रियल लाइफ में एक काफी पारिवारिक इंसान रहे है। और इनकी बेटियां जब बड़ी हुई तो वो दिखने में किसी हुस्न की परी से कम खूबसूरत नजर नही आ रही थी और ये बात अपने आप में सच है, अगर आप सही मायनों में इसे देखते है, चलिए फिर लिस्ट देख ही लेते है।

शक्ति कपूर

बॉलीवुड में शक्ति कपूर साहब ने कितने ज्यादा विलेन के रोल किये है ये हर कोई जानता है। आऊ करते हुए उन्होंने न जाने कैसे कैसे सीन दे दिए हर कोई जानता है, उनकी बेटी श्रद्धा कपूर ने आगे चलकर के न सिर्फ बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाया बल्कि वो इस इंडस्ट्री की सबसे हॉट अभिनेत्रियों में से एक भी गिनी जाने लग गयी है।

ओम शिवपुरी

ओम शिवपुरी अस्सी और नब्बे के दशक तक फिल्मो में रहे और उनकी एक्टिंग काफी बढ़िया और शानदार मानी जाती रही जिनमे वो विलेन के रोल में काफी ज्यादा नजर आये। अगर हम लोग बात करे उनकी बेटी की तो उनकी बेटी का नाम रितु शिवपुरी है और वो दिखने में काफी बोल्ड और ग्लैमर है, उसने भी अपने पिता की तरह आगे चलकर के एक्टिंग का ही रास्ता चुना है और इसमें वो काफी अच्छे परफॉर्म कर भी रही है।

अमरीश पुरी

अमरीश पुरी को इस फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महान कलाकारों में से एक माना जाता है और उन्होंने जब तक काम किया तब तक अपना सिक्का पूरी तरह से जमाकर के ही रखा और लोगो के बीच अपनी एक ख़ास पहचान और पैठ भी बनाकर के रखी जिसके लिए उनको आज भी काफी ज्यादा जाना जाता है और उनकी बेटी की बात करे तो उनकी बेटी का नाम नम्रता पूरी है और वो आज की डेट में पेशे से एक कोस्टयूम डिजायनर है।

राज बब्बर

राज बब्बर भी फ़िल्मी जगत में एक जाने माने विलेन रहे है जिनको लगभग हर कोई जानता है। बादमे उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी वो जरा अलग बात है लेकिन फिर भी उन्होंने काम तो किया ही था। उनकी एक बड़ी ही प्यारी बेटी हुई जिसका नाम उन्होंने जूही बब्बर रखा था और जूही ने फिल्म के जरिये डेब्यू भी किया था लेकिन वो कुछ ख़ास कर नही पायी तो फिर जूही ने इंडस्ट्री में आगे ज्यादा काम नही किया, फिर उसने अनूप सोनी से शादी कर ली थी।

अमजद खान

अमजद खान को तो हम सब लोग जानते ही है जिन्होंने शोले फिल्म में गब्बर का रोल किया था और इतिहास में उन्होंने अपना नाम कर लिया क्योंकि इस फिल्म के साथ में उन्होंने लोगो के दिलो में एक बहुत ही ख़ास और स्पेशल जगह बना ली जिसके लिए उनको आज भी काफी ज्यादा जाना जाता है और अगर हम लोग उनकी बेटी की बात करते है तो फिर उनकी बेटी का नाम अहलान खान है जिन्होंने कई सारे प्लेज में काम किया है और वो दिखने में काफी लाजवाब है इस बात में कोई शक नही है।

सुरेश ओबेरॉय 

सुरेश ओबेरॉय को भी आप बहुत ही अच्छे तरीके से जानते होंगे जो इस इंडस्ट्री में एक बहुत ही बड़ा नाम रहे है और अधिकतर लोग जो भी कही न कही लोगो के बीच में बहुत ही ख़ास जगह बना चुके है और उनकी बेटी बेटी का नाम मेघना ओबेरॉय है जिन्होंने एक बिजनेस मेन से शादी कर ली और वो एक निजी जिन्दगी बिता रही है।

कुलभूषण खरबंदा 

आपको शाकाल फिल्म तो याद ही होगी जो अपने आप में काफी बड़ा नाम रहा है और लोग उनको उनकी शाकाल फिल्म के लिए भी जानते है। कुलभूषण खरबंदा की अगर हम लोग बात करते है तो उनके पास में अच्छा खासा नाम रहा है और उनकी बेटी श्रुति खरबंदा की अगर हम लोग बात करे तो वो सोशल मीडिया पर अच्छी खासी एक्टिव रहती है और लोग उनको खूब ज्यादा जानते भी है।

मोहनीश बहल 

मोहनीश बहल को तो आप जानते ही है जो सलमान खान के साथ में भी स्क्रीन शेयर कर चुके है और उनका नाम से लेकर उनका रूतबा काफी ज्यादा बड़ा रहा है। बात करे उनकी बेटी की तो उनकी एक नही बल्कि दो दो बेटियां है जिनका नाम कृष्णा बहल और प्रनूतन बहल है जो अपने आप में काफी पोपुलर सोशल मीडिया पर नजर आती है जब आप उनके फोटोज देखते हुए नजर आते है।

रणजीत 

आपको रणजीत तो मालूम ही होंगे जो कई सारी फिलमो में विलेन का रोल निभा चुके है और इसके लिए उनको बहुत ही ज्यादा माना जाता है। उनकी बेटी का नाम दिव्यंका बेदी है और वो पेशे से एक फैशन डिजायनर है जिनको ज्यादातर लोग जानते भी है।

Facebook Comments
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

यह भी पढ़ें

धर्म

हर कोई व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में कोई न कोई कार्य करता रहता है. हर कोई अपने जीवन में कुछ हासिल कर लेना चाहता...

स्वास्थ्य

आयुर्वेद अपने आप में बहुत ही अधिक शानदार चीज मानी जाती है और हम लोग इस बात को मानते भी है कि कही न...

मनोरंजन

अभी हाल ही में तांडव वेब सीरीज रिलीज हुई है जिसको लेकर के काफी ज्यादा विवाद हो रहे है. अगर आपको जानकारी न हो...