आपको मालूम ही होगा अभी कुछ दिन पहले की बात है जब दिया मिर्जा ने काफी ज्यादा धूमधाम के साथ में शादी की थी. उनकी शादी की तस्वीरे सामने आते ही कई सारे लोग है जो उनको साझा कर ही रहे थे और दिया को अच्छा खासा पसंद भी किया गया उनकी वैभव की जोड़ी के साथ में. इसके बाद में दोनों ही हनीमून मनाने के लिए मालदीव चले गये और वहाँ पर जाकर के इन दोनों ने लाइफ को काफी अच्छे तरीके से एन्जॉय किया और हनीमून भी मनाया. दोनों की लाइफ बिलकुल ही सही चल रही है,
दिया ने शेयर किया बेबी बम्प के साथ फोटो, प्रेग्नेंट होने की दी जानकारी
दिया ने काफी फिलोसोफिकल बातो से भरे कैप्शन के साथ में अपने बेबी बम्प के साथ में फोटो पोस्ट की है जिसमे वो काफी ढीले से कपडे पहने हुए है और समंदर किनारे नजारे का लुफ्त उठा रही है. दिया की प्रेगनेंसी की खबर इसी के साथ में आउट हो गयी और इस पर लोग काफी ज्यादा खुश या फिर कहे प्रसन्न हो गये क्योंकि दुखी दिया की जिन्दगी में अब ये खुशियों के आगमन जैसा लग रहा है.
पहले तो दिया की शादीशुदा जिन्दगी उतनी अच्छी रही नही, फिर उनका तलाक होने के बाद से वो काफी अकेली सी थी और कही पर नजर भी नही आती थी. दिया ने सोशल मीडिया पर भी फ्रीक्वेंसी काफी कम कर दी थी ऐसा नजर आता है लेकिन फिर वक्त बदला और वैभव दिया की जिन्दगी में आये जिन्होंने उन्हें खूब प्यार दिया और अब दिया आज प्रेग्नेंट है. हालांकि ये प्रेगनेंसी कब शुरू हुई ये कोई भी नही जानता है पर जो भी है इसको लेकर के लोग काफी खुश है.
अभी डेट डिलीवरी को लेकर के सामने नही आयी है लेकिन उम्मीद है वो सब भी सामने आ ही जाएगा और दिया की लाइफ में जो भी चीजे साफ़ होनी है क्लियर होनी है वो भी हो जायेगी. खैर बाकी तो जो होना है वो चलता रहता ही है.
This website uses cookies.
Leave a Comment