आमिर खान की बेटी इरा खान किसी न किसी वजह से अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती है और इसके पीछे का कारण साफ़ है. अभी वो बड़ी हो गयी है और लोग आने वाले वक्त में उसमे एक पोटेंशियल देखते है कि शायद वो भी एक सेलेब बन सकती है. खैर ये सब तो बाद की बात है लेकिन अगर हम लोग अभी की बात करे तो हाल ही में वो सुर्खियो में अपने रिलेशन को लेकर के है जो उनका एक बड़े ही सामान्य से इंसान के साथ में हुआ है न कि किसी सुपरस्टार के साथ में हुआ है.
प्रोमिस डे पर की बॉयफ्रेंड के लिए पोस्ट, जमकर की तारीफ़
इरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर के लिए प्रोमिस डे पर एक बड़ी ही प्यारी पोस्ट की और उसमे लिखा कि आपके साथ में वायदे करना और आपके वायदे का सम्मान करना अच्छा है. मेरे प्यारे वैलेंटाइन, तुम प्यार भरी बाते करने में मुझसे बड़े ही अच्छे हो. इरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड के लिए ये प्यार भरी पोस्ट लिखी जो जमकर के वायरल हुई है और लोग इसकी तारीफ़ भी कर रहे है.
आमिर का फिटनेस ट्रेनर रहा है नुपुर, बन गया बेटी का बॉयफ्रेंड
रिपोर्ट्स के अनुसार नुपुर और कोई नही बल्कि आमिर खान के फिटनेस ट्रेनर हुआ करते थे और फिर जब आमिर के आस पास वो रहते थे तो इरा से भी मिलना जुलना हुआ और दोनों ने एक दुसरे को पसंद कर लिया. अब तो दोनों एक दुसरे के साथ में काफी ज्यादा वक्त वगेरह भी बिताते हुए नजर आ जाते है. इनका प्यार एक अलग ही लेवल पर चल रहा है और दोनों ही काफी ज्यादा खुश भी है.
हालांकि आमिर इस पर ऐसा ही लगता है कि कोई ख़ास ओब्जेक्शन नही करते है क्योंकि उनकी बेटी यानी इरा की ख़ुशी में ही तो उनकी खुशी है, कही न कही आमिर अपना अधिकतर वक्त बेटी इरा के साथ में बिताते है और बेटी इरा अब आमिर के अलावा पाना ज्यादा वक्त नुपुर को देती है.
This website uses cookies.
Leave a Comment