मनोरंजन

कंगना रानाउत को छुप छुपकर फोन करते है अक्षय कुमार, कंगना ने खुद बताई पूरी बात

अक्षय कुमार को तो हम सब जानते ही है कि वो कितने बड़े सुपरस्टार है और आज की डेट में अगर हम लोग बात करे तो वो काफी बड़े आदमी है और हर किसी के सामने जो भी करते है खुलकर के ही करते है लेकिन जो बात अभी हाल ही में कंगना ने बताई है वो काफी ज्यादा हैरान करने वाली है क्योंकि ऐसा कुछ तो किसी ने अपेक्षा भी नही की थी जो कंगना हाल ही में बता रही है.

आपको पता हो तो कंगना रनौत का हाल ही में एक फिल्म थलाइवी का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फिल्म को लेकर के कंगना की जमकर के सराहना की जा रही है और लोग उनकी काफी अधिक तारीफ़ भी कर रहे है क्योंकि वाकई में कंगना की तारीफ़ काफी जमकर के हो रही है, पर इस मामले में कुछ लोग चाहकर के भी कंगना की तारीफ़ नही कर पा रहे है और इस पर कंगना हाल ही में खुलकर के बोल भी दी है.

अपने  एक ट्वीट में कंगना लिखती है कि बॉलीवुड इतना ज्यादा दुश्मनी से भरा हुआ है कि यहाँ पर किसी की तारीफ़ करना भी लोगो को बड़ी मुसीबत में डाल सकता है. मुझे कई सारे सीक्रेट कॉल और मेसेज आते है जिनमे अक्षय कुमार जैसे बड़े सुपरस्टार भी शामिल है. उन्होंने जमकर के थालाइवी के ट्रेलर की जमकर के तारीफ़ की लेकिन वो आलिया या दीपिका की तरह खुलकर के इसकी तारीफ़ नही कर सकते है, यही इस मूवी माफिया का आतंक है.

अक्षय कुमार के बारे में इस तरह का बोलना कि वो छुपकर के मुझे फोन करते है ये बात थोड़ी अजीब सी हो सकती है क्योंकि आज अक्षय उस मुकाम पर जा पहुंचे है जहाँ पर वो चाहे सलमान से भिड जाए या यशराज से उनकी कामयाबी आसमान तोड़ चुकी है और यहाँ पर उनको कोई फर्क पड़ते नजर आता नही है. खैर कंगना की इस बात पर खुद अक्षय कैसी प्रतिक्रिया देते है ये देखने वाली बात होगी.

Facebook Comments
Leave a Comment
Share
Published by
Yuvraj Solanki

This website uses cookies.