मनोरंजन

विक्की और कटरीना ने शेयर की अपनी मेहंदी की रस्म वाली तस्वीरें, नाचते हुए दिखे दोनों

बीते कई दिनों से कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी काफी सुर्खियों में बनी हुई है। शादी के एक दिन पहले तक दोनों की शादी को लेकर काफी सस्पेंस बरकरार बना हुआ था। परंतु 9 दिसंबर के दिन शादी हो जाने के बाद अब धीरे-धीरे शादी की रस्मों की एक-एक तस्वीरें बाहर आती जा रही है। इन तस्वीरों को स्वयं विकी कौशल ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर कर रहे हैं।

कुछ ही देर पहले अभिनेता विकी कौशल ने अपनी शादी की मेहंदी की रस्म की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है। इन तस्वीरों में कैटरीना कैफ और विकी कौशल अपनी मेहंदी की रस्म के समय खुशी से नाचते हुए दिख रहे हैं। तस्वीरों में हम देख पा रहे होंगे कि कैटरीना और विकी कौशल का भी कोई दिखाई दे रहे हैं और कैटरीना विकी कौशल के सामने हाथ ऊपर उठाके नाच रही है।

इसके साथ ही कैटरीना और विकी कौशल दोनों के हाथ में मेहंदी लगी हुई दिख रही है जिससे यह साफ-साफ समझ आ रहा है कि यह दोनों की मेहंदी वाली तस्वीरें है। इन तस्वीरों में और भी कई सारे लोग दिखाई दे रहे हैं जो कैटरीना और विकी कौशल की शादी का आनंद उठा रहे हैं। तस्वीर विकी कौशल के द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर करते ही इस पर लाइक और शेयर की बाढ़ आ गई।

बता दें कि बीते दिन विकी कौशल ने अपनी हल्दी की रस्म वाली भी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। उस तस्वीर में भी कैटरीना कैफ और विकी कौशल दोनों हल्दी से रंगे हुए बैठे दिखाई दे रहे थे। उस तस्वीर में विकी कौशल और कैटरीना दोनों के चेहरे पर काफी खुशी साफ साफ झलक रही थी। कैटरीना और विकी कौशल की शादी को लेकर जिन जिन लोगों के मन में विकी और कैटरीना की शादी की तस्वीरों को लेकर उत्सुकता थी अब वह सारी उत्सुकता इन तस्वीरों के माध्यम से पूरी हो रही है।

Facebook Comments
Leave a Comment
Share
Published by
Harsh

This website uses cookies.