बॉलीवुड को इन दिनों में काफी बुरा ग्रहण लगा हुआ नजर आता है क्योंकि आये दिन ऐसी ऐसी खबरे देखने में आ रही है जो दिल को परेशान करने वाली रहती है और फिर अभी हाल ही में ऐसा ही कुछ अनुपम खेर और किरण खेर की जिन्दगी में भी हुआ है जो काफी अधिक चिंतित बहुत से लोगो को कर भी रहा है. इस मामले में हाल ही में अनुपम खेर ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से पोस्ट करके सारी की सारी जानकारी दी है.
ब्लड कैंसर से ग्रसित है किरण खेर, अनुपम बोले वो फाइटर है
अनुपम खेर ने आज सुबह सुबह ही अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया और उसमे बताया कि उनकी पत्नी यानी किरण खेर को मल्टीपल मायलोमा बीमारी हो गयी है जो एक प्रकार का ब्लड कैंसर ही है. अनुपम खेर ने कहा कि मैं ये खबर इसलिए शेयर कर रहा हूँ ताकि किसी तरह की कोई भी अफवाह न फैले, वो अभी इलाज करवा रही है और हमें पूरी उम्मीद है कि किरण जल्द ही फाइटर बनकर के इस स्थिति से बाहर निकल आएगी और खुदको स्वस्थ करेगी.
अनुपम खेर के ये जानकारी देते ही कई सारे लोग है जो काफी अधिक उदास हो गये है क्योंकि ये कपल अपने आप में लाखो लोगो का फेवरेट रहा है और चाहे राजनीति हो या फिर फ़िल्मी दुनिया हो इनको बहुत ही अधिक पसंद किया जाता रहा है. ऐसे में किरण खेर जैसी बड़ी हस्ती के साथ ऐसा हो जाना अपने आप में फैन्स को भी दुःख में डाल दे रहा है. हालांकि अभी उनका इलाज चल रहा है और लोगो ने उम्मीद लगाई है कि जल्द ही सब सही भी हो जाएगा.
खैर ये अब कब तक सब कुछ सही होगा और बेहतर स्थिति में आ जाएगा ये कोई भी नही जनता है, पर फिर भी कह सकते है कि अनुपम खेर ने सभी लोगो को एक उम्मीद तो दी ही है.
This website uses cookies.
Leave a Comment