अभी हम लोग बहुत ही अच्छे से जानते है कि फ़िलहाल के दिनों में देश भर में हालात काफी बुरे है और करोना काफी तेजी के साथ में फ़ैल रहा है. स्थिति काफी बुरी है और ऐसे हालातो में कोई भी इस बात को समझ नही पा रहा है कि आगे चलकर के किसके साथ में क्या होने वाला है? चीजे काफी ज्यादा बुरी हो चुकी है और ऐसे वक्त में दुनिया भर के दरवाजे कही न कही भारत के लिए बंद हो रहे है और ये हम लोग साफ़ तौर पर देख भी सकते है.
अब मालदीव ने भारतीय टूरिस्ट्स को आने पर किया प्रतिबंधित, बॉलीवुड सितारो की है पसंदीदा जगह
अभी हाल ही में कई देशो की लिस्ट में जुड़ते हुए मालदीव ने भी एक फैसला लिया है जिसके तहत वो कुछ समय के लिए भारत से आने वाले यात्रियों का अपने देश में प्रवेश रोक रहे है. ये उन्होंने अपने देश को सुरक्षित करने के लिए किया है क्योंकि हम जानते ही है कि करोना कितनी तेजी से फ़ैल रहा है और स्थिति काफी ज्यादा खराब है. ऐसे वक्त में जरूरी है कि अपने देश में आने से इसे रोका जाए.
अब ऐसे में मालदीव के रास्ते बंद होने से आम लोगो को शायद उतना फर्क न पड़े लेकिन कई अमीर लोगो और बॉलीवुड सितारों को जरुर पड़ सकता है क्योंकि उनके लिए ये बहुत ही पसंदीदा जगह रही है और ये लगातार वहाँ पर एन्जॉय करने के लिए जाते रहे है, तो ऐसे में फिर रास्ते बंद होना बुरा ही है.
हालाँकि ये परमानेंट तो नही है लेकिन फिर भी कुछ वक्त के लिए तो चिंता रहेगी ही और अभी के लिए अगर हम लोग बात करते है अभी के हालातो की तो कई सारे ऐसे देश है जो भारत से आने वाले लोगो को एंट्री नही दे रहे है क्योंकि उन्हें करोना आने का खतरा महसूस होता है.
This website uses cookies.
Leave a Comment