अपने गानों को लेकर सिंगिंग की दुनिया में नेहा कक्कड़ ने खूब नाम कमाया है. भारत भर में उनके कई चाहने वाले है. सेल्फी क्वीन कही जाने वाली नेहा कक्कड़ ने हाल ही में सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी कर ली है, जिसके बाद दोनों के परिवारों में खुशियों का माहौल सा छा गया है. अपनी अनोखी लव स्टोरी से लेकर अपनी शादी तक वे सोशल मीडिया पर काफी चर्चे में रही है. शादी के बाद ये जोड़ा जहा भी जाता है, वहा खुशियाँ बटौर देता है.
लोग नेहा और रोहनप्रीत की इस प्यारी-सी जोड़ी को बहुत ही पसंद करने लगे है. आपको बता दे कि हाल ही में एक रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ दौरान नेहा ने एक चौका देने वाली बात सबके सामने शेयर कर दी. उन्होंने शो में बताया कि उन्हें एक ऐसी बीमारी है, जिससे उन्हें कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
‘इंडियन आइडल’ के सीजन 12 में नेहा कक्कड़ जज के रूप में बैठी हुई थी. शो में अनुष्का नाम की एक कंटेस्टेंट चंडीगढ़ से आई थी, जिसने अपनी आवाज़ से वहा बैठे सभी लोगों का दिल जीत लिया था. इस दौरान नेहा इतनी इमोशनल हो गई थी कि वह खूब रोने लग गई थी. दरअसल इमोशनल वह इस बात पर हुई जब उन्हें पता चला की शो में गा रही अनुष्का को भी वही बीमारी है, जो कि उन्हे खुद है. इस बीमारी का नाम है ‘एंग्जाइटी इश्यू’.
उन्होंने बताया कि वह भी अनुष्का की तरह एक गंभीर बीमारी से पीड़ित है. उनके पास सब-कुछ होते हुए बहुत कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि वह एंग्जाइटी इश्यू व थायराइड नाम की बीमारी से बहुत परेशान हो गई है. अपनी बीमारी की बात शेयर करते वक्त वह बहुत ही ज्यादा भावुक हो गई थी. आपको बता दे कि ये सारी बाते शो के दौरान हुई थी, कही न कही ये इतना तो बताता ही है कि नेहा कक्कड़ भी दिल से थोड़ी भावुक सी इंसान है
