बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही हमेशा अपनी ग्लैमरस ब्यूटी के लिए चर्चा में बनी रहती है। नोरा फतेही जब डांस के मंच पर ठुमका लगाती है तो शायद ही कोई होगा जिसकी नजर उन पर से हटती है। नोरा फतेही कई फिल्मों में आइटम डांस करती हुई दिखाई दी। काफी कम समय में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध होने वाली नोरा फतेही इन दिनों अपनी एक तस्वीर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है।
वायरल होती तस्वीरें
दरअसल बीते शनिवार के दिन अभिनेत्री नोरा फतेही की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इस तस्वीर में नोरा फतेही अकेली नहीं थी बल्कि उनके साथ पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा भी दिखाई दिए। नोरा फतेही और गुरु रंधावा की यह तस्वीर गोवा के बीच पर की है जहां पर नोरा और गुरु रंधावा पानी में टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।
नोरा फतेही और गुरु रंधावा बीच पर एक साथ
तस्वीर में हम साफ देख सकते हैं कि नोरा फतेही शार्ट पहने हुए हैं और ऊपर ग्रे रंग का टॉप पहना हुआ है। उनके साथ गुरु रंधावा भी शॉर्ट्स पहने हुए हैं और ऊपर उन्होंने शर्ट पहना हुआ है। दोनों ही बीच पर टहलते हुए एक दूसरे के साथ गपशप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन दोनों की यह तस्वीर वायरल होते ही इनके फैन अब सोशल मीडिया पर अपने अपने तरीके से गपशप करने लगे हैं।
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
बता दें कि इससे पहले नोरा फतेही के साथ किसी भी अभिनेता या कलाकार का नाम जुड़ा नहीं है। ऐसे में अचानक गुरु रंधावा के साथ वायरल होती नोरा फतेही की यह तस्वीर काफी कुछ संकेत कर रही है। इस तस्वीर पर बहुत सारे यूजर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सभी को इस बात का संदेह है कि नोरा फतेही और गुरु रंधावा के बीच कुछ तो चल रहा है….
This website uses cookies.
Leave a Comment