मनोरंजन

शादी में ‘जेठालाल’ की बेटी नियती के सिर पर दिखे सफेद बाल, लोगों ने दी इस पर प्रतिक्रिया

बीते 11 दिसंबर के दिन मशहूर टीवी कलाकार दिलीप जोशी के बेटी नियती जोशी की शादी धूमधाम से कंपनी में की गई। दिलीप जोशी ने अपनी बेटी की शादी में काफी शानदार इंतजाम किए थे। अपनी बेटी की शादी के लिए दिलीप जोशी ने मुंबई के एक बड़े होटल में आयोजन किया था। शादी की सारी तस्वीरें भी मीडिया पर काफी वायरल हुई जिसके बाद लोगों ने नियती जोशी को शादी की शुभकामनाएं दी।

क्या दिखा वायरल तस्वीर में

शादी की इन सारी तस्वीरों के बीच नियती जोशी की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो गई जिस पर यूजर्स ने कई सारी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दी। दरअसल एक तस्वीर में नियती जोशी दुल्हन के लिबास में बैठी है और उनके पीछे उनके पति यशोवर्धन मिश्रा खड़े हैं। इसके साथ ही उस तस्वीर में दिलीप जोशी और उनकी पत्नी ही दिखाई दे रही है। नियती जोशी काफी सुंदर दिखाई दे रही है परंतु एक बात ऐसी दिखाई दी जिसमें सभी को हैरान कर दिया। नियती जोशी के सिर पर सफेद बाल उस तस्वीर में दिखाई दे रहे थे।

हर लड़के या लड़की का यह सपना होता है कि उसकी शादी में वह इतने अच्छे से तैयारी करें कि किसी को भी उसमें किसी प्रकार की खोज निकालने का अवसर ना मिले। सामान्य तौर पर भी यदि किसी को अपने सफेद बाल दिख रहे हो तो वह बालों को कलर करवा लेता है। लेकिन इतने बड़े टीवी कलाकार के बेटी की शादी में दुल्हन ने अपने बालों को कलर नहीं करवाया यह खुले तौर पर आज के फैशन जगत को एक चुनौती थी।

लोगों ने दी जमकर प्रतिक्रिया

एक दुल्हन बनकर नियती जोशी ने जो किया ऐसा करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए। इतना ही नहीं लोग क्या कहेंगे इस विचार से भी मुक्त होकर केवल अपने बारे में सोचने वाला दिल चाहिए। नियती जोशी जी यह सारी तस्वीरें वायरल होती ही लोग इस पर तरह तरह की प्रतिक्रिया देने लगे। कुछ लोग उनका मजाक उड़ाने लगे तो कुछ लोग उनके द्वारा किए गए इस कार्य के लिए नियती जोशी की सराहना करने लगे।

Facebook Comments
Leave a Comment
Share
Published by
Harsh

This website uses cookies.