रिया चक्रवर्ती को तो हम सब लोग जानते ही है जो अभी कुछ समय पहले तक खूब ज्यादा खबरों में रही थी और लोगो ने उनको लेकर के सोशल मीडिया पर जितना बवाल खड़ा किया उतना तो सोशल मीडिया पर संभावित तौर पर शायद ही किसी महिला के साथ में किया गया हो. खैर अब जो भी है अब काफी चीजे है जो सामान्य हो गयी है लेकिन एक चीज है जो रिया का पीछा आज भी नही छोड़ रही है और वो है कैमरे. इस वजह से कई बार इंसान थोडा सा असहज सा भी हो ही जाता है.
फूल खरीदने पहुंची थी रिया, कैमरे देखते ही तुरंत निकल गयी
रिया चक्रवर्ती मुंबई शहर में ही रिया चक्रवर्ती को एक बार फिर से स्पॉट किया गया था और जब उनको देखा गया तो वो उस समय एक फूल की दूकान पर पहुंची थी और कुछ छोटी मोटी खरीदारी कर रही थी, उसी वक्त मीडिया के कुछ लोग वहां पर जा पहुंचे और रिया चक्रवर्ती के फोटोज लेने लगे, उनसे सवाल करने लगे और जानने की कोशिश कर रहे थे कि रिया ये जो फूल वगेरह है वो किसके लिए ले रही है? आखिर लोग जानना तो चाहते ही है.
इस पर रिया ने किसी को भी किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नही दी और वो चुपचाप अपना काम करती रही. इसके बाद में रिया सभी को बस पूरी तरह से इग्नोर करते हुए वहाँ से निकल गयी और कार में बैठकर के चली गयी. जब से सुशांत केस में उनकी काफी ज्यादा नेगेटिव कवरेज हुई है उसके बाद से ही रिया ने मीडिया के लोगो से पूरी तरह से दूरी बना ली है और उनके पास में कही न कही ये एक सशक्त कारण भी है कि वो उन सभी को पूरी तरह से इग्नोर करे.
सुशांत केस में उनको लेकर के हुई कवरेज से खफा है रिया
सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को लेकर के मीडिया और पत्रिकाओं ने जिस तरह से रिया की छवि को जनता के सामने दिखाया और उनके ऊपर कुछ भी साबित न होने के बावजूद उनके बारे में कई ऐसे दावे किये गये जो अब तक सीबीआई जांच में भी साबित नही हो सके है उसके बाद से ही रिया ने मीडिया से दूरी बना ली. बीच में उन्होंने ऐसे हाउसेज पर कार्यवाही करने की बात भी कही थी लेकिन बात फिर देखते ही देखते ठन्डे बस्ते में चली गयी.
अगर अभी की बात करे तो फ़िलहाल इस बारे में कुछ पता नही है कि ये फूलो की खरीदारी किसके लिए हो रही थी? क्या सुशांत को चढाने के लिए या फिर उनकी जिन्दगी में और भी कोई ख़ास इंसान है उसके लिए की जा रही है.
