सलमान खान वैसे तो दुनिया के लिए कैसे भी रहे हो लेकिन वो अपने जो भी करीब के लोग होते है उनके लिए काफी अच्छे रहते है और उनके साथ में जितना भी रिश्ता निभाया जा सकता है उतना रिश्ता वो निभाते करते भी है, यही चीज तो सलमान को सबसे अधिक बेहतरीन और ख़ास भी बनाती है. अगर हम लोग बात करे उनके रिश्ते की तो ऐक्ट्रेस दिया मिर्जा के साथ में उनका जो रिश्ता है वो बहुत ही ज्यादा ख़ास रहा है और इस बारे में अक्सर ही हम लोगो को देखने और सुनने के लिए मिलता रहता है.
He is the man that saved my Mothers life. That I will never forget. #SalmanKhan
Advertisement— Dia Mirza (@deespeak) May 6, 2015
दिया मिर्जा के बारे में दरअसल ऐसा कहा जाता है कि सलमान खान ने उनकी माँ की जान बचाई थी. दिया मिर्जा ने खुद ट्वीट करके बताया है कि मैं कभी भी नही भूल सकती हूँ कि सलमान खान वही इन्सान है जिसने मेरी माँ की जान बचाई थी. इस ट्वीट पर कई लोगो ने पूछा भी था कि आखिर ऐसा सलमान ने क्या किया था? तो इस पर पहले तो कई थ्योरी सामने आने लगी.
मगर फिर बताया यही जाता है कि एक रात को जब दिया की माँ की तबीयत बहुत ही ज्यादा खराब हो गयी थी और कोई नही था तो सलमान ही साथ थे. उन्होंने उनको अस्पताल पहुंचाया एडमिट करवाया और सारा का सारा ख्याल वगेरह रखा. उन्होंने उनका खूब ज्यादा ध्यान रखा था और आज वो बिलकुल ही ठीक स्थिति में है, तो यही वो चीज है जो कही न कही दिया मिर्जा और सलमान खान को आपस में जोड़े हुए भी रखती है.
वैसे सिर्फ अकेली दिया मिर्जा ही नही है बल्कि और भी कई सारे ऐसे लोग है और फाउंडेशन आदि है जिनकी सलमान खान ने खूब ज्यादा मदद की है और इस कारण से वो लोग आज की तारीख में सही जीवन जी पा रहे है या फिर सही स्थिति में है. कभी अपने कामो के लिए बदनाम कहे जाने वाले सलमान खान ने अपने आपको काफी सुधारा है.
