कपिल शर्मा शो काफी बड़ा हिट रहा है और लोग इसे काफी ज्यादा पसंद भी करते रहे है इस बात में कोई भी शक नही है लेकिन दिक्कत फिर तब आ जाती है जब लोग इस मामले में उस कलाकार को खोजते है जो सबको सबसे ज्यादा पसंद होता है और सब जानते है सुनील ग्रोवर तो सबको पसंद थे ही, जो कपिल के शो में मशहूर गुलाटी बनकर के वापिस आते थे. पर कई लोगो को लगता था कि अब वो वापिस नही आने वाले है तो आप ये बात बदलने की तैयारी कर लीजिये.
सलमान ने करवा दी है कपिल सुनील की दोस्ती
अभी कपिल शर्मा के शो का नया सीरीज लांच होने वाला है जिसको लेकर के सब लोग काफी उत्साहित हो लेकिन सलमान जो कि उनके शो के प्रोड्यूसर है वो चाह रहे थे कि शो थोडा सा बढ़िया हो और इसके लिए उन्होंने सुनील ग्रोवर को फिर से शो में बुलाया है और. अब सलमान ने कपिल और सुनील ग्रोवर दोनों को समझाया है कि वो दोनों अपना जो भी पुराना और पहले का झगड़ा अदि है उसे खत्म करे और शान्ति के साथ में काम करे.
अब क्योंकि सलमान खान की बात तो वैसे भी कोई टाल नही सकता है और ऊपर से सलमान खान कपिल शर्मा शो के प्रोडूसर भी है तो जाहिर सी बात है कि दोनों ही साथ में आयेंगे और उनके पास में कोई और रास्ता भी नही है तो ऐसे में ये कपिल शर्मा देखकर के हंसने के शौक़ीन लोगो के लिए एक अच्छी खबर हो सकती है. कही न कही ये हम लोगो को काफी कुछ बताती है कि आगे चलकर के इस शो में क्या कुछ प्रारूप हो सकते है.
गुलाटी बनेंगे या गुत्थी अभी कुछ पता नही
अभी सिर्फ ये खबर आयी है कि हाँ कपिल शर्मा शो में सुनील की वापसी हो सकती है लेकिन ये तय नही हुआ है कि वो गुलाटी बनेंगे या फिर गुत्थी बनकर के आयेंगे. अभी इन बातो में संशय बना हुआ है, मगर ये सारी बाते भी आने वाले वक्त में पूरी तरह से क्लियर हो ही जायेगी.
