आपको मालूम हो तो अब से कुछ समय पहले अभिनेत्री सना खान ने बॉलीवुड को अलविदा कहते हुए एक धार्मिक व्यक्ति मुफ़्ती अनस के साथ में शादी कर ली थी. इस शादी के बाद में जो तस्वीरे सामने आयी थी उसके बाद में कई लोगो ने सना की तारीफ़ की थी और इसे उसकी जिन्दगी का निजी फैसला बताया था, मगर कई लोगो ने उसकी आलोचना की थी. हर किसी का यहाँ पर अपना अपना एक ओपिनियन होता है और उसे नकारा नही जा सकता है. अगर हम लोग अभी की बात करते है तो हाल ही में ऐसा ही कुछ देखने में एक बार फिर से आया है.
दुबई के बुर्ज खलीफा में गोल्ड प्लेटेड कॉफ़ी पीते दिखी सना
पूर्व अभिनेत्री सना खान ने अभी हाल ही में एक फोटो शेयर की है और इसे देखने के बाद में लोग अंदाजा लगाने में लग चुके है कि सना की जिन्दगी कितनी ज्यादा बेहतरीन और शानदार है. सना खान बुर्ज खलीफा में अपने पति के साथ में बैठी हुई है और वो कॉफ़ी पी रही है जिसमे सोना पड़ा हुआ है. इसे देखकर के उन्हें लोग किस्मत वाला बता रहे है. बताया जाता है ये कॉफ़ी की कीमत करीबन तीन से चार हजार रूपये तक की पडती है जो कोई कम नही है.
सना आज की तारीख में अपने पति के साथ में लग्जरी कार में घूमती है, खूब बढ़िया और आलीशान सी जिन्दगी जीती है और अगर हम लोग देखे तो कही न कही उनका घर बँगला और रहन सहन भी कोई कम नही है. हाँ उनको थोडा सा बंधकर के रहना पड़ता है क्योंकि वो एब एक पारम्परिक महिला बन चुकी है लेकिन इसके बदले में उनको जितना कुछ मिल रहा है वो भी कोई कम तो नही है.
सना की तस्वीरे आज की डेट में हर जगह पर वायरल होते हुए नजर आती है और लोग इस पर टिप्पणी देते है कोई इसे उसकी किस्मत बताता है तो कोई लम्बे समय तक न चल पाने वाला रिश्ता बताता है, पर सना अभी अपने पति के साथ में मस्त दिखाई देती है.
This website uses cookies.
Leave a Comment