सिनेमा की दुनिया में शाहरुख़ खान का नाम ही काफी है. फिल्मों में अपनी बेताब सफलता के कारण शाहरुख़ को फ़िल्मी दुनिया का किंग कहा जाता है. उन्होंने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में की. उस वक्त उन्होंने लेख टंडन के टेलीविजन धारावाहिक दिल दरिया सेव शुरुआत की थी. उन्होंने भारतीय सिनेमा को बहुत सारी अच्छी व हिट फिल्मे दी है. जिससे उन्होंने लोगों का बहुत अच्छा मनोरंजन किया है और लोगों का दिल जीत लिया है. बॉलीवुड में इन्होने अपनी पहली फिल्म “दीवाना” से एंट्री की थी, जो कि सफल हो गई. इसके बाद में उन्हें कई अच्छी फिल्मों में रोल मिलने लगा.
अपनी जबरदस्त फिल्मों के कारण इन्हें 8 बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया जा चुका है. साल 2005 में इन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. सभी की दिलो पर राज करने वाले इस अभिनेता को अक्सर मीडिया और उनके फैन्स के द्वारा ‘किंग खान’, ‘रोमांस किंग’ और ‘किंग ऑफ़ बॉलीवुड’ के नामों से पुकारा जाता है.
किंग खान अक्सर बॉलीवुड खबरों को लेकर और परिवार को लेकर मीडिया में चर्चा में रहते है. मीडिया खबरों में कई बार उन्हें अपने परिवार के सदस्यों के साथ देखा जाता है. सोशल मीडिया पर उनके बच्चे सुहाना खान और आर्यन खान भी चर्चा में रहते है, जबकि उन्हें पिता ही बॉलीवुड से नाता रखते है. कई बार उनके बच्चो को लेकर बॉलीवुड में आने की बात पर डिबेट की जाती है.
आखिर क्यों हो गए शाहरुख़ खान कारण जौहर पर गुस्सा?
दरअसल हुआ यूं कि शाहरुख़ खान को कारण जौहर ने अपने चैट शो “कॉफ़ी विद करण” में बुलाया था. इस शो में अभिनेत्री आलिया भट्ट भी आई हुई थी. अपनी बातचीत के दौरान कारण ने शाहरुख़ से एक ऐसा सवाल कर दिया, जिससे वह भड़क उठे. करण ने उनसे कहा था कि ‘शाहरुख़ आपकी बेटी 16 साल की हो गई है, क्या आप उस शख्स को जान से मार दोगे, जिसने आपकी बेटी को किस किया’. करण के इसी सवाल पर शाहरुख़ को गुस्सा आ गया था.
उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि ‘मैं उसके होंठ उखाड़कर फेंक दूंगा’. इससे यह साफ़-साफ़ नज़र आता है कि वह अपनी बेटी के लिए कितने प्रोटेक्टिव है. शाहरुख़ के जवाब ने कारण जौहर और आलिया भट्ट दोनों को ही हैरान कर दिया था. फिर करण ने उनके परिवार की तारीफ की तो आलिया भी कहा पीछे रहने वाली थी. उन्होंने कहा कि उन्होंने शाहरुख़ और उनकी बेटी को हमेशा एक मित्र की तरह बर्ताव करते देखा है.
आपको बता दे कि जल्द ही शाहरुख़ खान अपनी आने वाली फिल्म “पठान” में दीपिका पादुकोण के साथ नज़र आने वाले है.
This website uses cookies.
Leave a Comment