साल 2001 में आई फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा को लोगों के द्वारा काफी अच्छा प्रतिसाद दिया गया था। यह फिल्म भारत पाकिस्तान विभाजन पर आधारित थी और इसमें एक प्रेम कथा दिखाई गई थी। फिल्म ने लोगों के दिलों को छू लिया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई थी। अब इस फिल्म का सीक्वल बनाया जा रहा है जिसमें वही किरदार और वही कलाकार दिखाए जाने वाले हैं।
अमीषा पटेल ने शेयर की तस्वीरें
बीते कुछ समय पहले ही यह फिल्म ‘गदर 2’ बनाए जाने का ऐलान सनी देओल और अमीषा पटेल के द्वारा कर दिया गया था। इसके साथ ही अब इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है जिसकी तस्वीरें खुद अमीषा पटेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है। अमीषा पटेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गदर 2 शूटिंग साइट की तस्वीर शेयर की है जिसमें वे सनी देओल के साथ बैठी हुई दिखाई दे रही है।
फिल्म को लेकर अमीषा पटेल उत्साहित
अमीषा पटेल ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ग़दर फिल्म की शुरुआत हो चुकी है और आज हमारा मुहरत शॉट है। फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा को चाहने वाले सभी दर्शकों के मन में गदर के इस सीक्वल के लिए भी काफी उत्साह है। लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द यह फिल्म रिलीज हो और वह फिर एक बार अपने चरित्र अभिनेता सनी देओल की दहाड़ बड़े पर्दे पर सुन सके।
GADAR 2 🙏🏻🙏🏻❤️❤️👍🏻👍🏻👍🏻muhurat shot 🙏🏻🙏🏻 🙏🏻🙏🏻❤️the General was kind enough to grace the occasion @surrender[email protected]_jaykay pic.twitter.com/0vzmD4Sxdn
— ameesha patel (@ameesha_patel) December 1, 2021
बता दें कि यह फिल्म अमीषा पटेल के बर्बाद होते करियर में एक अच्छी गति ला सकती है। साल 2001 में जब उन्होंने गदर फिल्म में काम किया था तब उसके पहले ही वह ‘कहो ना प्यार है’ फिल्म की कामयाबी से काफी खुश थी और ऐसे में उन्हें गदर फिल्म की कामयाबी ने और भी ज्यादा गदगद कर दिया था। इसलिए अब अमीषा पटेल को अपनी आने वाली फिल्म ‘गदर 2’ से काफी उम्मीदें हैं। इस फिल्म का प्रोडक्शन अनिल शर्मा के द्वारा किया जा रहा है।
