अभिनेत्री सुष्मिता सेन को तो हम सब लोग जानते ही है जो इस इंडस्ट्री में एक बहुत ही बड़ा नाम है. अभी उनकी उम्र 42 के करीब हो चली है और उन्होंने अब तक शादी तो नही की है लेकिन उन्होंने बेटियां जरुर गोद ली है और वो उनको भी अपनी बेटी की ही तरह से पालती है और बड़ा करती है, उन्होंने किसी तरह से भेद नही किया और शायद ये चीज सुष को बहुत ही ज्यादा अलग भी बनाती है. उनकी के बेटी है रिनी जिसने हाल ही में अपने एक जवाब से लोगो का दिल भी जीत रखा है.
रिनी से पूछा असली माँ कौन, तो बोली मैं अपनी माँ के दिल से पैदा हुई हूँ
अभिनेत्री सुष्मिता सेन की बेटी ने एक सेशन रखा था जिसमे उनसे कोई भी कुछ भी पूछ सकता था. अब क्योंकि वो सुष के द्वारा गोद ली हुई है तो ऐसे में एक यूजर ने उनसे पूछ लिया कि आखिर उनकी असली माँ कौन है? इस पर उन्होने अपनी माँ सुष्मिता को ही बताया और कहा कि मैं अपनी माँ के दिल से पैदा हुई हूँ. रेनी के जवाब ने एक तरह से दिल जीत लिया है और लोग उसकी काफी तारीफ़ कर रहे है.
माँ की तरह सेल्फ मेड इंसान बनना चाहती है रेनी अगर हम लोग बात करे खुद रेनी की तो वो चाहती है कि वो भी अपनी माँ की ही तरह से एक सेल्फ मेड रिच इंसान बने और जिन्दगी में माँ की ही तरह काफी कुछ हासिल करे. कही न कही अगर हम लोग बात करे तो वो सही भी बता रही है और लोग इस वजह से रेनी की तारीफ़ करते है और उसे छोटी सुष्मिता कहकर के भी बुलाते है जो ये बताता है कि कही न कही जो भी हुआ है अच्छा हुआ है.
अगर हम लोग खुद सुष्मिता की बात करे तो वो भी अपनी बच्ची की देखभाल से लेकर परवरिश में बहुत ही अच्छा और बेहतरीन समय लगाती है. कही न कही ये बहुत ही अच्छी बात है और लोग इस पर अपनी तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए नजर आते है.
