Connect with us

Hi, what are you looking for?

tandav saif ali khan
tandav saif ali khan

मनोरंजन

तांडव के वो विवादित डायलॉग और सीन जिनकी वजह से सैफ का विरोध हो रहा है

अभी हाल ही में तांडव वेब सीरीज रिलीज हुई है जिसको लेकर के काफी ज्यादा विवाद हो रहे है. अगर आपको जानकारी न हो तो बता दे सैफ अली खान और डिम्पल कपाडिया जैसे बड़े बड़े सुपरस्टार्स से लबरेज एक वेब सीरीज तांडव अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है जिसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. सीरीज के पहले ही दिन रिलीज होने पर इसे काफी व्यूज तो मिले और लोकप्रियता भी मिली लेकिन एक विशेष खेमे को इससे आपत्ति भी जमकर के हुई क्योंकि इसमें कुछ एक बाते थी जो लोगो को पसंद नही आयी.

तांडव के कुछ विवादित डायलॉग जिन पर है विशेष लोगो को आपत्ति
इस वेब सीरीज में कुल दो सीन है जिनको लेकर के विवाद खड़ा हुआ है. पहले में अभिनेता जीशान भगवान शिव जैसे आधुनिक लुक में नजर आ रहे है और उनके हाथ में त्रिशूल भी है. वो स्टेज पर ड्रामा कर रहे होते है और उस दौरान वो कहते है ‘आपको किससे आजादी चाहिए?’ जवाब देते हुए नारद मुनि सी आवाज में एक व्यक्ति जवाब देता है ‘नारायण नारायण प्रभु कुछ कीजिये सोशल मीडिया पर राम जी के फोलोवर सोशल मीडिया पर बढ़ते ही चले जा रहे है.’

tandav web series saif

एक अन्य सीन जिसमे एक तथाकथित नीची जाति के व्यक्ति का अफेयर तथाकथित ऊँची जाति की लड़की के साथ में दिखाया जाता है जो शादीशुदा है और वो सबके सामने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सम्बन्ध मानने से इनकार कर देता है. इस पर वो महिला जो उसकी गर्लफ्रेंड का रोल कर रही है वो कहती है ‘जब एक छोटी जाति का आदमी एक ऊँची जाति की लडकी को डेट कर रहा होता है न तो वो बदला हो रहा होता है उस औरत से.’ इस सीन से कई लोगो को जाति प्रथा को लेकर के मजाक बनाने जैसी धारणा की गंध आने लगी जिस पर लोगो ने विरोध शुरू कर दिया.

सैफ को खलनायक और जीशान अय्यूब को हीरो के रूप में उभारती है तांडव
वेब सीरीज की कहानी काफी अधिक रोचक और अलग किस्म की रखी गयी है जिसमे सैफ अली खान भारत के प्रधानमंत्री के बेटे है जो अपने पिता की जान ले लेते है ताकि बाद में वो उनकी जगह ले सके लेकिन फिर डिम्पल कपाड़िया की एंट्री होती है और सैफ को नजर आता है कि वो अब घिर चुके है और उनके लिए जीत हासिल कर पाना उतना अधिक आसान है नही, ऐसे में वो एक कॉलेज के लडके को चुनते है.

वो लड़का है जीशान जिसे वो उभारकर अपना राजा बनाना चाहते है ताकि वो उसके जरिये हर जगह पर राज कर सके. कहानी में काफी जगहों पर वर्तमान घटनाओ को भी जोड़ा गया है. अगर आप खबरे पढ़ते है तो आप सीधे तौर पर उनको इस वेब सीरीज के साथ में जोड़ पायेंगे और ये काफी रोचक भी बन जाता है जब इस तरह से चीजे होते हुए नजर आती है. सीरीज के स्किप्ट राइटर गौरव सोलंकी को लेकर के भी लोग सवाल उठा रहे है और उनका नाम भी एफआईआर में मौजूद है क्योंकि ये सब कुछ लिखने का कार्य तो उनका ही रहा है.

Facebook Comments
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

यह भी पढ़ें

धर्म

हर कोई व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में कोई न कोई कार्य करता रहता है. हर कोई अपने जीवन में कुछ हासिल कर लेना चाहता...

मनोरंजन

फिल्म जगत में वैसे तो हीरोज की ही चलती आयी है और ये बात हम लोग काफी ज्यादा अच्छे तरीके से जानते भी है...

स्वास्थ्य

आयुर्वेद अपने आप में बहुत ही अधिक शानदार चीज मानी जाती है और हम लोग इस बात को मानते भी है कि कही न...