मनोरंजन

तारक मेहता शो में कुंवारे दीखते हैं पोपट लाल, रियल लाइफ में है तीन बच्चों के पिता

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो काफी मशहूर है और पिछले 13 वर्षों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। यह जो भारत के घर-घर में देखा जाने वाला शो बन चुका है और इस शो को देखने के बाद व्यक्ति के सिर में भरा हुआ सारा तनाव उड़नछू हो जाता है। इस शो के किरदारों की बात की जाए तो हर किरदार अपने आप में बहुत ही अनोखा किरदार है जो कि दर्शकों को हंसाने के लिए एकदम सर्वोत्तम है।

इस शो में वैसे तो हर किरदार एक अजूबा ही है परंतु एक किरदार ऐसा है जो पिछले 13 वर्षों से कुंवारा ही है। इस शो में पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक वैसे तो इस शो में पिछले वर्षों से अपनी दुल्हन की तलाश कर रहे हैं परंतु श्याम पाठक के निजी जीवन की बात की जाए तो वह अपनी रियल लाइफ में तीन बच्चों के पिता है।

पोपटलाल का किरदार निभाने के लिए श्याम पाठक ने काफी मेहनत की और इस किरदार के द्वारा उन्होंने अपने काफी फैन फॉलोइंग बढ़ाई। यह किरदार इतना अनोखा है कि दर्शकों को पोपटलाल का किरदार काफी भाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक ने साल 2003 में ही रेशमी पाठक नाम की एक लड़की से शादी कर ली थी।

उसी हिसाब से देखा जाए तो शाम पाठक की शादी को अब करीब 17 वर्ष हो चुके हैं। बता दें कि श्याम पाठक के 3 बच्चे भी हैं। अपनी शादी को 17 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस शो में कुंवारे दिखाए जाने वाले पोपटलाल दर्शकों को काफी पसंद आते हैं। इस शो में सभी लोग पोपटलाल की शादी को लेकर चिंतित रहते हैं और उनकी शादी हर समय पर एक विशेष जुमला बन कर रह जाती है।

Facebook Comments
Leave a Comment
Share
Published by
Harsh

This website uses cookies.