आपने लोगो से एक बार नही बल्कि कई बार और अक्सर ही सुना होगा कि क़ानून जो है वो हर किसी के लिए सबके लिए पूरी तरह से बराबर ही होता है और लोग इसमें कोई भी कम ज्यादा ऊपर नीचे नही देखे जाते है. कोई नियम तोड़ता है तो फिर उसके ऊपर सेम तरीके से नियम लगते है और जुर्माना भी होता है जिसे हम लोग अक्सर ही चालान के नाम से जानते है. अभी हाल ही में जाने माने सुपरस्टार और बिजनेसमेन विवेक ओबेरॉय को भी इसी तरह की दिक्कत से दो चार होना पड़ा और फिर उनकी प्रतिक्रिया भी आयी है.
बीवी के साथ बिना हेलमेट घूम रहे थे विवेक ओबेरॉय विवेक ओबेरॉय
14 फरवरी की शाम को अपनी पत्नी के साथ में बाइक पर घूमने के लिए निकले थे आखिर वो दिन भी तो रोमांटिक ही होता है और इस वजह से वो लोग निकले और वहां पर उन्होंने बिना हेलमेट की ही बाइक न सिर्फ राइड की बल्कि उसके फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए जिसके बाद में कई लोगो ने हेलमेट न पहनने पर सवाल खड़े किये, यही नही कुछ लोगो ने तो जाकर के मुंबई पुलिस को इस मामले में शिकायत करना भी शुरू कर दिया. इसके बाद में विवेक ओबेरॉय पर पुलिस के द्वारा जुर्माना लगाया गया.
विवेक ने बनाया विडियो, बोले ये हमारी पावटी कट गयी है
अब उनका चालान कटा तो फिर कई लोग होते है जो नाराज होते है लेकिन विवेक ने इस पर एक बड़ा ही मजेदार विडियो बनाते हुए कहा ‘ये हम है, ये हमारी बाइक्स है और ये हमारी पावती कट गयी है.’ इस विडियो के साथ में उन्होंने मुंबई पुलिस को टैग करके उनको धन्यवाद भी किया है कि आपने चालान काटकर के बहुत ही अच्छा काम किया है.
View this post on Instagram
तो इस तरह की जो चीजे है वो अक्सर ही देखने में आती रहती है और कही न कही ये थोड़ी सी हैरान परेशान भी करती है लेकिन जो भी है सितारे इन मौको पर सही सन्देश देने की ही कोशिश करते है जो जरूरी भी है.
