अमिताभ बच्चन के बारे में तो सब लोग जानते ही है जो काफी बड़े सुपरस्टार है और उनका हर काम अपने आप में बहुत ही बढ़िया और शानदार रहा है और उनके सामने के कोई सितारे अपने टाइम में माने जाते थे तो वो थे शत्रुघन सिन्हा. उनका हर काम अपने आप में बहुत ही बढ़िया रहा और वो एक टाइम में अमिताभ के प्रतिद्वंदी भी माने जाते थे इस बात से कोई भी इनकार कर ही नही सकता है. इसी वजह से उनके और बच्चन साहब के बीच के जो रिश्ते है वो कभी भी सामान्य तो रहे ही नही है और ये तो हम लोग अच्छे से जानते ही है.
अब आप ऐश और अभिषेक की शादी की बात ही कर लीजिये, उसमे अमिताभ बच्चन ने सभी लोगो को शादी के लिए इनवाईट किया था और जब ऐसा किया गया तो उस समय उन्होंने शत्रु साहब को नही बुलाया और ये बात उनको बुरी भी लगी. इसके बाद में शादी की जो मिठाई लोगो में बांटी जाती है वो उनके घर पर भी भेजी गयी थी लेकिन शत्रु साहब इतने ज्यादा नाराज थे कि उन्होंने वो मिठाई लेने से ही इनकार कर दिया.
यही नही इसके बाद में उन्होंने मीडिया में आकर के भी ये तक कह दिया कि मुझे शादी में जाने का कोई भी शौक नही है लेकिन अगर अमिताभ बच्चन यूँ मिठाई भेजने की जगह पर फोन ही कर देते तो ज्यादा अच्छा लगता. खैर इस पर अमिताभ बच्चन ने इस पर कोई भी रिएक्शन दिया नही और ये तो उनकी पुरानी आदत है, वो कभी भी अपनी बातो को लेकर के रिएक्शन देते नही है क्योंकि उनका स्टैण्डर्ड उनके हिसाब से कुछ ज्यादा ही उंचा और बड़ा है.
खैर अब जो भी है अगर हम लोग अभी की बात करते है तो कुछ कुछ हद तक दोनों के बीच में रिश्तो में जो बर्फ जमी हुई थी वो पिघली जरुर है लेकिन ऐसा भी नही है कि सब कुछ पूरी तरह से सामान्य ही हो गया है, उसमे अभी काफी वक्त लग सकता है ऐसा मान सकते है.
This website uses cookies.
Leave a Comment