आयुर्वेद अपने आप में बहुत ही अधिक शानदार चीज मानी जाती है और हम लोग इस बात को मानते भी है कि कही न कही आयुर्वेद हमें काफी कुछ बता ही देता है जो हमारे जीवन को काफी अधिक आसान करने वाला होता है। अगर हम लोग अभी की बात करे तो हाल ही में एक उपाय है जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना है और वो है जीरा। जी हाँ, जीरे के उपयोग से हमें काफी अधिक फायदा होता है और इसका इसका एक शानदार उपाय आपके लिए गजब का फायदेमंद हो सकता है।
इसके लिए बस आपको एक छोटा सा काम करना है। आप सुबह सुबह जब उठे तब शौच आदि करके आये और फिर गरम पानी की एक गिलास ले ले जो ज्यादा गरम न हो और साथ में एक चम्मच जीरा ले। फिर चम्मच का जीरा मुंह में लेने के बाद में उसके ऊपर धीरे धीरे गरम पानी पी ले, ऐसा आपको कम से कम सात दिन तक लगातार करना है तब जाकर के आपको इसका फायदा नजर आएगा।
सबसे पहली चीज तो इससे ये होगी कि इससे आपके पेट में गैस बनने की दिक्कत बंद हो जायेगी, शरीर का मेटाबोलिज्म काफी अधिक अच्छा हो जाएगा और तो और यही नही इसी के साथ में आपके शरीर में इसी के कारण से चर्बी भी कम होने लग जायेगी आपका वजन कम करने में इससे बहुत ही अधिक शानदार मदद मी लजाती है, ये बात तो कम ही लोग जानते है।
ऐसे लोग जो भी सुगर के पेशेंट है या फिर जिनका बीपी अक्सर हाई हो जाता है तो फिर उन लोगो के लिए भी एक तरह से ये अमृत समान ही माना गया है। इसलिए अगर किसी को इस तरह की तकलीफ हो रखी है तो फिर उनके लिए ये काफी अधिक फायदे से भरा हुआ हो सकता है।
वही आखिर में बात करते है हम इसके प्रभाव की जो ये आपके शरीर पर ओवर आल डालता है। इसके प्रभाव से आपके शरीर में जो फुंसियाँ आदि निकलती है और खराब दिखाई देने लगती है वो भी काफी हद तक कम या फिर खत्म ही हो जाती है।
This website uses cookies.
Leave a Comment