आम तौर पर प्रेगनेंसी में लोग हर चीजो का ख्याल रखते है क्योंकि ये एक औरत की जिन्दगी में बहुत ही ज्यादा मायने रखने वाला समय होता है और इस बात को कोई भी नकार नही सकता है लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत फिर यहाँ पर ये हो जाती है कि अधिकतर लोग इसमें वैज्ञानिक तरीके से नही सोचते है जिसके कारण से उनके बच्चो में कुछ दिक्कते आ जाती है और फिर जीवन भर वो उनके साथ में रहती है. ऐसा न हो इसके लिए आपको कुछ बातो का ध्यान हर समय रखना ही चाहिए.
बच्चो को होता है जन्मजात मोतियाबिन्द, होते है कई कारण
कई बच्चे जब जन्म लेते है तो पैदा होने के साथ ही उनको जन्मजात मोतिया बिन्द होता है जिसमे उनको या तो दिखाई ही नही देता है या फिर सब कुछ धुंधला सा होता है जिसके कारण वो कुछ ख़ास काम नही कर पाते है. इसके पीछे कई सारे कारण होते है जिनमे से सबसे पहला कारण तो है चोट. महिला कभी भी इस संवेदनशील समय में जरूरत के बिना कही बाहर न जाए और न ही कोई भारी सामान उठाये और सीढियां भी कम चढ़े तो बेहतर है.
गर्भावस्था के समय में महिला का ब्लड सुगर लेवल खराब हो जाये तो भी ये दिक्कत आ सकती है या फिर सिफलिस रुबैला या फिर चिकन पॉक्स जैसी बीमारियाँ महिला को लग गयी है तो भी ये इस चीज का कारण बन सकती है तो ऐसे में ये समस्या बच्चे तक पहुंचेगी और फिर उसके लिए आगे चलकर के दिक्कत ही पैदा करने वाली है.
आज से दस साल पहले तक इलाज था मुश्किल लेकिन अब काफी कुछ संभव है
आज से दस वर्ष पहले तक इन चीजो का इलाज संभव नही था लेकिन आजकल चीजे बेहतर हुई है. कुछ मदद तो माँ का दूध कर देता है फिर डॉक्टर माइनर सर्जरी करके भी बच्चे की आँखों को ठीक कर सकते है. इसके अलावा भी कई तरीके उपलब्ध है जो आजमाए जाते है और ये कारगर होते है लेकिन जरूरी है कि हम ये चीजे होने ही न दे.
This website uses cookies.
Leave a Comment