सर्दियों का सीजन चल रहा है और इस सीजन में कुछ दिक्कते अपने आप में बढती ही रहती है और लोगो को काफी दिक्कत भी देती है. इसमें एक समस्या होठो की भी आती ही है. आपने भी देखा होगा कि लोगो के लिए होठो की बड़ी दिक्कत बनी ही रहती है. इस सीजन में लोगो के होठ बड़े ही जल्दी से फटने लगते है और लाली भी खो जाती है. इस दिक्कत से निपटने के लिए लोग कई महँगी क्रीम और चीजो का इस्तेमाल करते है लेकिन ऐसा सब करने की जरूरत ही नही है.
एक चम्मच देशी घी और आधी चुटकी हल्दी है काफी
आपके होठो को ताजगी वापिस लौटा देने के लिए एक चम्मच छोटा सा देशी घी और हल्की सी आधी चुटकी हल्दी ही काफी है. आप इस घी में वो हल्दी की चुटकी डालकर के मिक्स कर ले और फिर इसके बाद में आप अपने होठो के ऊपर इस घी को मसाज करे, ये मसाज आप लगभग दो मिनट तक करे और फिर पड़ा रहने दे. जब आप ये कर लेते है इसके बाद में आप उसे भूल जाए.
आपको ये नुस्खा हफ्ते भर के लिए करना है. आप रोज रोज दिन में एक बार इसे कर लेंगे जब भी आपको टाइम मिले तो आप हफ्ते भर बाद में देखेंगे कि आपके होठो में जो दरारे है वो गायब हो गयी है, आपके होठो का रंग गुलाबी होने लग गया है और ये काफी ज्यादा सॉफ्ट सॉफ्ट से नजर आने लगे है. इसके अलावा एक सबसे बड़ी गलती जो लोग करते है वो है पानी का न पीना.
आप कितने ही उपाय कर ले और कुछ भी कर लीजिये लेकिन अगर आप पानी नही पीते है तो आपको महीने भर बाद ये दिक्कत फिर से हो जायेगी क्योंकि जल इनका पोषण करता है इसलिए होठो में ये नमी और बेहतरी बनाये रखने के लिये जरूरी है कि आप रेगुलर पानी पीते रहे और अपनी सेहत को इसी तरह से बेहतर बनाते रहे. इससे न सिर्फ आपके होठो को बल्कि आपके पूरे शरीर को ही काफी ज्यादा फायदा होते हुए नजर आने लग जाएगा.
