आपकी खूबसूरती आपके लिए बहुत कुछ कर सकती है आपके कदमो में दुनिया लाकर के रख सकती है लेकिन सही मायनों में अगर हम लोग बात करते है तो ये आपको कभी भी किसी गलत काम से बचा नही सकती है और ऐसा ही कुछ इन दिनों में मक्सिको में होते हुए नजर आ रहा है जहाँ की ब्यूटी क्वीन पर इन दिनों जेल जाने का खतराम मंडरा रहा है और इसकी चर्चाएँ सोशल मीडिया पर भी काफी जोर शोर के साथ में होते हुए नजर आ रही है जो होनी बनती भी है.
25 साल की है लौरा, खतरनाक ग्रुप का हिस्सा होने का आरोप
मेक्सिको की रहने वाली लौरा दुनिया भर में अपनी जबरदस्त खूबसूरती के लिए मशहूर है और कही न कही वो अपनी ब्यूटी के जरिये लोगो के बीच में एक ख़ास जगह भी बना ही चुकी है. अगर हम लोग बात करे लौरा की तो उसे हाल ही में उसके घर पर जाकर के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उस पर आरोप लगाया गया है कि वो एक बहुत ही खतरनाक ग्रुप का हिस्सा है जो बच्चो के अपहरण जैसे काम करके पैसा बनाता है.
लोगो के बीच जागरूकता फैलाने के लिए जानी जाती है लौरा, ऐसे आरोपों से फैन्स भी हैरान
लौरा का नामा और रूतबा अब से कुछ समय पहले तक बहुत ही अच्छा था. वो कई बीमारियों के खिलाफ भी जागरूकता फैलाने का काम करती थी जिससे कि लोगो को फायदे होते थे. अब जिस तरह का किस्सा हुआ है उससे लौरा के ऊपर लोग सवाल खड़े करने लगे है कि क्या वो परदे के सामने कुछ और और परदे के पीछे कुछ और है? वाकई में सवाल तो अपने आप में वाजिब है और हर कोई हैरान है कि उसको ये सब करने की जरूरत भी क्या थी?
वही अभी तक खुद लौरा की तरफ से इस मामले पर कोई भी सफाई नही दी गयी है. दुनिया भर में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर इस लड़की के बयान का इन्तजार आज लाखो लोग कर रहे है और जानना चाह रहे है कि वो क्या कहेगी/
