सोमवार के दिन बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन से प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा पूछताछ की गई। प्रवर्तन निदेशालय ने ऐश्वर्या राय बच्चन को पनामा पेपर लीक मामले में समन भेजा था और उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के दिल्ली स्थित कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होने का आदेश दिया था। जिसके बाद ऐश्वर्या राय प्रवर्तन निदेशालय के प्रश्नों का उत्तर देने दिल्ली पहुंची थी।
ऐश्वर्या राय से चली लंबी पूछताछ
जानकारी के अनुसार पनामा पेपर लीक मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें अब से पहले दो बार समन भेजे थे और ईडी के सामने हाजिर होने के लिए कहा था। लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन ने ईडी को ईमेल के द्वारा जवाब दिया। जिसके बाद अब तीसरी बार प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा ऐश्वर्या राय बच्चन को समन भेजा गया और उन्हें दिल्ली स्थित कार्यालय पर पूछताछ के लिए बुलाया गया। ऐश्वर्या राय बच्चन कुमार के दिन जीडी के संबंध पर पूछताछ के लिए पहुंची तो ईडी ने उनके साथ लगभग साडे 5 घंटे तक पूछताछ की।
इस मामले में हुई पूछताछ
बता दें कि पनामा यह देश टैक्स का हेवेन माना जाता है। पनामा की एक लॉ फर्म मोसेक फोंसेका के ऑफिशल डाटा मैसेज 3 अप्रैल 2016 को कुछ पेपर लिक हुए थे जिनमें भारत के 300 बड़े नाम सामने आए थे। वही इसमें विश्व के अन्य देशों के 200 बड़ी हस्तियों के नाम सामने आए थे। भारत में जिन बड़े उद्योगपतियों और सितारों के नाम इस लिस्ट में आए थे उनमें से ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन समेत अजय देवगन का भी नाम शामिल था।
अमिताभ बच्चन का भी नाम था शामिल
इन सभी बड़ी हस्तियों के ऊपर टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे। हालांकि ऐश्वर्या राय पर लगे हुए आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा था कि यह सारे कागजात एक झूठ का पुलिंदा है। बता दें कि इस विषय में प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा पहले अमिताभ बच्चन से भी पूछताछ की जा चुकी है। अमिताभ बच्चन ने भी अपने ऊपर लगे हुए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए सफाई पेश की थी।
This website uses cookies.
Leave a Comment